- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- ravan dahan by the maharashtra cm devendra fadnavis in nagpur
दैनिक भास्कर हिंदी: रावण दहन कर सीएम फडणवीस बोले- जीवन की बुराइयों का दहन करें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बुराई पर अच्छाई और पाप पर पुण्य की विजय के पर्व विजयादशमी पर किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि अपने जीवन की बुराइयों का दहन करना चाहिए। कस्तूरचंद पार्क का दशहरा महोत्सव इतिहास का एक सुनहरा पन्ना है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम सभी को सद्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करें। विजयादशमी पर सनातन धर्म युवक सभा की ओर से कस्तूरचंद पार्क में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में वे बतौर मुख्य अतिथि के रूप बोल रहे थे।
दशहरा नए युग की शुरुआत : गडकरी
केंद्रीय भूतल परिवहनमंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि विजयादशमी पर समाज की बुरी प्रवृत्ति का दहन किया जाता है। दशहरा नए युग की शुरुआत है। उन्होंने नए युग में सभी के जीवन में सुख-समृद्धि की कामना प्रभु श्रीरामचंद्रजी से की। इस अवसर पर विशेष अतिथि पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले थे। विधायक कृष्णा खोपड़े, सुधाकरराव देशमुख, डा. मिलिंद माने, पार्षद दयाशंकर तिवारी, सुनील अग्रवाल बतौर अतिथि उपस्थित थे।
जब जमीन से 30 फीट ऊंचे उड़े हनुमान
कस्तूरचंद पार्क में आकाश मार्ग से संजीवनी पर्वत लेकर जमीन से 30 फीट ऊंचे उड़ते हनुमानजी का नजारा देखकर लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली। रामायण के प्रसंगों पर आधारित रोमांचकारी नाटिका का मंचन कस्तूरचंद पार्क की बारादरी के पास किया गया। नाटिका का विशेष आकर्षण था आकाश मार्ग से संजीवनी पर्वत लेकर उड़ते हनुमानजी। जमीन से हवा में 30 फीट ऊपर हनुमानजी द्रोणगिरि पर्वत लेकर उड़ रहे थे। मुबंई के कलाकारों ने विशेष तकनीक के माध्यम से इसे साकार किया।
रावण ने दिया राक्षसी प्रवृत्तियों से छोटी बच्चियों को बचाने का संदेश
दशहरा महोत्सव में बुराई के प्रतीक रावण ने राक्षसी प्रवृत्तियों से छोटी बच्चियों को बचाने का संदेश दिया। पेट्रोल-डीजल दरवृद्धि और कश्मीर में पत्थरबाजी का मुद्दा भी उठा। कुंभकर्ण के पुतले ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर कहा कि इसने पूरे भारत में आग लगा रखी है। मेघनाद का कहना था कि कश्मीर अब स्वर्ग नहीं रहा, पत्थरबाजों का अड्डा बनकर रह गया है।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के विशालकाय पुतलों की पूजा के साथ रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। डांस इंडिया डांस में धूम मचा चुके रामटेक के एपी रॉकर्स ग्रुप के कलाकारों ने गणेश वंदना और छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर नाटिका प्रस्तुत कर मन मोह लिया। निर्देशक पंकज डोंगरे और आबिद सैयद थे। कांद्री माइंस के देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। ओमप्रकाश सोनी ने रोचक अंदाज में आंखों देखा हाल सुनाया। संचालन नरेंद सतीजा ने किया।
SSC MTS Cut Off 2023: जानें SSC MTS Tier -1 कटऑफ और पिछले वर्ष का कटऑफ
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत में केंद्रीय सरकारी नौकरियों की मुख्य भर्तियों हेतु अधिसूचना तथा भर्तियों हेतु परीक्षा का आयोजन करता रहा है। हाल ही में एसएससी ने SSC MTS और हवलदार के लिए अधिसूचना जारी किया है तथा इस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन भी 18 जनवरी 2023 से शुरू हो चुके हैं और यह ऑनलाइन आवेदन 17 फरवरी 2023 तक जारी रहने वाला है। आवेदन के बाद परीक्षा होगी तथा उसके बाद सरकारी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
एसएससी एमटीएस भर्ती हेतु परीक्षा दो चरणों (टियर-1 और टियर-2) में आयोग के द्वारा आयोजित की जाती है। इस वर्ष आयोग ने Sarkari Job एसएससी एमटीएस भर्ती के तहत कुल 12523 पदों (हवलदार हेतु 529 पद) पर अधिसूचना जारी किया है लेकिन आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार भर्ती संख्या अभी अनिश्चित मानी जा सकती है। आयोग के द्वारा एसएससी एमटीएस भर्ती टियर -1 परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित की जा सकती है और इस भर्ती परीक्षा हेतु SSC MTS Syllabus भी जारी कर दिया गया है।
SSC MTS Tier 1 Cut Off 2023 क्या रह सकता है?
एसएससी एमटीएस कटऑफ को पदों की संख्या तथा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या प्रभवित करती रही है। पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष भर्ती पदों में वृद्धि की गई है और संभवतः इस वर्ष आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है तथा इन कारणों से SSC MTS Cut Off 2023 बढ़ सकता है लेकिन यह उम्मीदवार के वर्ग तथा प्रदेश के ऊपर निर्भर करता है। हालांकि आयोग के द्वारा भर्ती पदों की संख्या अभी तक सुनिश्चित नहीं कि गई है।
SSC MTS Tier 1 Expected Cut Off 2023
हम आपको नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से वर्ग के अनुसार SSC MTS Expected Cut Off 2023 के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं-
• वर्ग कटऑफ
• अनारक्षित 100-110
• ओबीसी 95 -100
• एससी 90-100
• एससी 80-87
• पुर्व सैनिक 40-50
• विकलांग 91-95
• श्रवण विकलांग 45-50
• नेत्रहीन 75-80
SSC MTS Cut Off 2023 – वर्ग के अनुसार पिछले वर्ष का कटऑफ
उम्मीदवार एसएससी एमटीएस भर्ती हेतु पिछले वर्षों के कटऑफ को देखकर SSC MTS Cut Off 2023 का अनुमान लगा सकते हैं। इसलिए हम आपको उम्मीदवार के वर्गों के अनुसार SSC MTS Previous Year cutoff के बारे में निम्नलिखित टेबल के माध्यम से बताने जा रहे हैं-
• वर्ग कटऑफ
• अनारक्षित 110.50
• ओबीसी 101
• एससी 100.50
• एससी 87
• पुर्व सैनिक 49.50
• विकलांग 93
• श्रवण विकलांग 49
• नेत्रहीन 76
SSC MTS के पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 11994 मल्टीटास्किंग और 529 हवलदार के पदों को भरा जाएगा। योग्यता की बात करें तो MTS के लिए उम्मीदवार को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा हवलदार के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता यही है।
ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह बेहद ही जरूरी है, कि परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से करें और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करें।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: देश का सबसे खास दशहरा, लेकिन रावण को नहीं मारा जाता
दैनिक भास्कर हिंदी: 70 साल से तीन पीढ़ियां बना रही रावण, यूं ही खास नहीं है यहां का दशहरा
दैनिक भास्कर हिंदी: दशहरा चल समारोह में चाकचौबंद रहेंगी व्यवस्थाएं, कंट्रोल रूम से रखी जाएगी नजर
दैनिक भास्कर हिंदी: दशहरा रैली में ताकत दिखाएगी शिवसेना, लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का रोडमैप तैयार
दैनिक भास्कर हिंदी: आज से शुरू हुआ 7 दिनों तक चलने वाला कुल्लू दशहरा , जानिए क्यों है खास