- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- ravan dahan in jabalpur in the 68th Punjabi Dussehra Festival
दैनिक भास्कर हिंदी: राम ने छोड़ा तीर...धूं-धूं कर जले रावण-कुंभकरण और मेघनाथ, धूमधाम के साथ मना पंजाबी दशहरा

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। पंजाबी हिन्दू एसोसिएशन के तत्वावधान में 68 वां पंजाबी दशहरा समारोह शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय परिसर ग्वारीघाट में जगद्गुरू डॉ स्वामी श्यामदेवाचार्य महाराज के आशीर्वचन और हर्ष पटेरिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम दुर्गा वंदना, श्रीराम होली, मॉस एक्रो योगा, सूफी, कत्थक, दिव्य रामायण, स्वच्छता अभियान पर नाटक का मंचन किया गया। इसके साथ पंजाबी भांगड़ा एंड पार्टी द्वारा शानदार प्रस्तुति दी। श्याम बैंड के 200 सदस्यीय दल ने श्रीराम शोभायात्रा को अभूतपूर्व यादगार बना दिया।
इसके तदउपरांत श्रीराम ने 55 फीट ऊंचे रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों पर अपने तीर कमान से अग्रिबाण मार कर उन्हें जलाया। इस दौरान संस्थाध्यक्ष चन्द्रकुमार भनोत, सचिव मोहन खत्री, डॉ राजीव ओबेराय, अंशुल मलिक, पवन मरवाह और राजेश कोचर आदि मौजूद थे।
250 अलग-अलग रंग की हुई आतिशबाजी
शाम होते ही आसमान में विभिन्न रंग की आतिशबाजी दिखाई देने लगी। 250 के करीब आतिशबाजी हुई हैं जो विभिन्न प्रकार की थी। इस संबंध में आयोजकों कहना है कि हमारा प्रयास रहता है कि लोगों को हर वर्ष कुछ नया देखने को मिले। इसमें हम काफी हद तक सफल भी हुए हैं और हर वर्ष तरह-तहर की आतिशबाजी लोगों को दिखा रहे हैं।
दूर दराज से आये लोग
दशहरा देखने ग्वारीघाट से सटे कई ग्रामीण क्षेत्र है। इसलिए यहां पर दूर दराज से लोग ज्यादा आते है। शहरी लोगों के अलावा ग्रामीण अंचल के लोग भी इस दशहरा में शामिल हुए थे। दशहरा में आतिशबाजी देखते ही बन रही थी। सभी लोगों ने आतिशबाजी का जमकर आनंद लिया। लोगों का कहना है कि हम प्रतिवर्ष यह दशहरा देखने आते हैं, यहां की आतिश्बाजी देखते ही बनती है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति
इस दौरान शहर के कलाकारों व बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। इस दौरान विभिन्न दुल-दुल घोड़ी का नृत्य लोगों में आकर्षण का केन्द्र रहा है। कार्यक्रम को देखने के लिए दोपहर 2 बजे से ही लोगों का आना शुरू हो गया था। शाम 5 बजे से पूरा आयोजन स्थल लोगों की खचाखच भीड़ से भर गया। लोग अपने परिवार के साथ सतरंगी आतिशबाजी देखने के लिए आयोजन स्थल पहुंचे थे।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: यहां जलेगा 60 फीट का रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले होंगे 45 फीट के
दैनिक भास्कर हिंदी: यहां होती है रावण की आराधना, दशानन के मंदिर में लगता है भव्य मेला, आदिवासी मानते हैं देवता
दैनिक भास्कर हिंदी: दशहरे के दिन करें नीलकंठ पक्षी के दर्शन, मिलेगा शुभ फल
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर स्टेशन अलर्ट, सुरक्षा चाक-चौबंद, 12 घंटे की शिफ्ट करेंगे जवान
दैनिक भास्कर हिंदी: सिर्फ 1 रुपए में खरीद सकेंगे Honor स्मार्टफोन, 10 अक्टूबर से शुरु होगी Honor Dussehra Sale