- Home
- /
- केपी ग्राउंड पहुंचा रावण, साथ में...
केपी ग्राउंड पहुंचा रावण, साथ में आए कुंभकर्ण और मेघनाथ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर के के पी ग्राउंड (कस्तूरचंद पार्क) में मंगलवार की दोपहर में रावण की प्रतिकृति लाई गई। साथ ही कुंभकर्ण व मेघनाथ की प्रतिकृति भी यहां लाई गई है। दशहरा में रावण दहन के लिए यह तैयारियां हो रही है। गुरुवार की शाम तक तीनों प्रतिकृतियों को यहां खड़ा करते हुए लाखों लोगों के सामने रामायण प्रसंगों की प्रस्तुति कर प्रभु श्री राम के हाथों रावण दहन किया जानेवाला है। सनातन धर्म युवक सभा के तत्वाधान में यह सब हो रहा है। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस व केन्द्रीय मंत्री नितीन गड़करी मुख्य उपस्थिति में रावण दहन कार्यक्रम होगा।
उल्लेखनीय है कि गत 66 वर्ष से नागपुर शहर में कस्तूरचंद पार्क में रावण दहन का आयोजन किया जाता है। जिसे देखने के लिए नागपुर ही नहीं नागपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोगों की यहां भीड़ लग जाती है। दहन से पहले यहां रामायण प्रसंगों पर आधारित रोमांचित नाटिका प्रस्तुत किये जाते हैं। जिसके बाद पहले कुंभकर्ण फिर मेघनाथ व आखिर में रावण की प्रतिकृति में जलता तीर मारा जाता है। कुछ देर के बाद तीनों प्रतिकृतियां धधकते हुए जलती है। इस बार रामायण के प्रसंगों पर आधारित बेहद रोमांचकारी नाटिका दशहरा समिति के सभापति विजय खरे द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। आधुनिक तकनीक पर आधारित स्पेशल इम्पैक्ट व लाइट एवं साउंड का अनूठा मेलजोल नाटिका को रोमांचित रंग देगा। विशेष कर नई तकनीक के साथ प्रस्तुत आकाश में संजीवनी पर्वत लेकर उड़ते हनुमान का नजारा अद्भुत रहेगा। जनसमुदाय की सुविधा के लिए विशेष स्क्रीन लगाई जाएगी। ताकि सभी इसका आनंद उठा सकें। शाम 5 बजे से कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी। इसमें पारंपारिक नृत्य ढोल आदि का सामावेश रहेगा।
इस तरह होगी व्यवस्था
पास धारकों को पास पर लिखे गेट के आधार पर ही भीतर जाने दिया जाएगा। इनके लिए कुर्सियों की व्यवस्था कराई गई है। कार पार्किंग की व्यवस्था बिशप कॉटन स्कूल के मैदान पर की गई है। कस्तूरचंद पार्क में केवल दुपहिया वाहन पार्क किये जाएंगे। वीआईपी पासधारकों के लिए रिजर्व बैक के सामने स्थित गेट नंबर 3 से प्रवेश रहेगा।
Created On :   16 Oct 2018 4:45 PM IST