- Home
- /
- मुकदमा वापस लेने को लेकर हुए विवाद...
मुकदमा वापस लेने को लेकर हुए विवाद में युवक पर उस्तरे से हमला

डिजिटल डेस्क, अमरावती । स्थानीय खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के तहत बुधवारा स्थित कोल्हे नामक व्यक्ति की बंद गोदाम के पास पार्वती नगर नं.2 में गजानन महाराज मंदिर के पास रहनेवाले प्रवीण किसनराव राजुरकर (45) पर उसी इलाके में रहनेवाले संजय कनसे ने उस्तरे से हमला कर जख्मी किया। जानकारी के अनुसार संजय कनसे और प्रवीण राजुरकर के बीच पुराना विवाद न्यायालय में चल रहा है। सोमवार को सुबह प्रवीण जब अपनी साइकिल से जा रहा था। तब संजय सामने से दोपहिया पर आया और उसे रोककर कहा कि मुझे 50 हजार रुपए दें, मैं तेरे खिलाफ रहनेवाले न्यायालय के सभी मुकदमे वापस लेता हूं। जिस पर प्रवीण ने पैसे देने से इंकार किया तब संजय ने अपनी जेब से उस्तरा निकालकर प्रवीण के पेट पर, दाहिने पैर पर, जांग पर और दोनों हाथ पर वार कर उसे जख्मी किया। खोलापुरी गेट पुलिस ने यह मामला धारा 324 के तहत दर्ज किया है।
जानलेवा हमले में युवक घायल
अमरावती |स्थानीय राजापेठ थाना क्षेत्र के तहत गद्रे चौक पर रविवार की रात 12 बजे के दौरान शंकर नगर परिसर में रहनेवाले चंद्रशेखर श्यामराव रामटेके (38) नामक युवक पर अमर शिरभाते व उसके चार से पांच साथियों ने चाकू से हमला कर गंभीर जख्मी किया। जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर व अमर शिरभाते के बीच रविवार शाम बडनेरा के अकोला नाका स्थित होटल लैंडमार्क में विवाद हुआ था। उस समय अमर शिरभाते ने पुलिस से गालीगलौच की। इसी बात को लेकर चंद्रशेखर ने अमर के साथ विवाद बढ़ा दिया। इसी बात के चलते रात 12 बजे अपने अज्ञात चार से पांच साथियों को लेकर अमर ने चंद्रशेखर को गद्रे चौक पर घेरा और आज अश्विन का मर्डर करना है और जो बीच में आएगा उसे जिंदा नहीं छोडें़ग, ऐसा कहते हुए चंद्रशेखर के सिर के पीछे के हिस्से में चाकू से वार कर उसे गंभीर जख्मी किया। शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने यह मामला धारा 307, 504, 143, 147, 148 और 149 के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   20 Sept 2022 2:33 PM IST