- Home
- /
- प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का पुन:...
प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का पुन: पंजीयन से मामला उलझा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विद्यापीठ द्वारा परीक्षा के काम की जिम्मेदारी एमकेसीएल को दी गई है। इस अनुसार प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा और पंजीयन करने की शुरुआत हुई है। कंपनी को विद्यार्थियों की परीक्षा के लिए डेटा चाहिए। इसके लिए एमकेसीएल द्वारा महाविद्यालयों को प्रवेशित विद्यार्थियों की नए पोर्टल पर पुन: पंजीयन करने के लिए पत्र भेजा गया है, लेकिन विद्यापीठ में प्रथम वर्ष के 95 प्रतिशत विद्यार्थियों का प्रवेश और पंजीयन हो गया है। इस कारण यह स्थिति कितने दिन तक रहेगी, बताना मुश्किल होता जा रहा है।
परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे विद्यार्थी : पुन: पंजीयन करते समय यूजर आईडी और पासवर्ड विद्यार्थियों को मोबाइल पर दिया जाता है। फिलहाल 50 प्रतिशत विद्यार्थी महाविद्यालय में नहीं आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी एसटी बंद होने से महाविद्यालय में नहीं आ पा रहे हैं। अनेक विद्यार्थियों ने कौन सा पासवर्ड डाला, यह भी याद नहीं है। इस कारण पुन: पंजीयन कैसे करें, यह प्रश्न निर्माण हो गया है। दूसरी ओर पुन: पंजीयन नहीं होने पर विद्यार्थियों को ‘एनरॉलमेंट क्रमांक’ नहीं मिलेगा। ऐसे में परीक्षा में बैठ नहीं पाएंगे। यह बात प्राचार्यों के ध्यान में आई है, इसलिए प्राचार्यों ने इस कार्य पद्धति का विरोध किया है। विद्यापीठ द्वारा नए पोर्टल द्वारा पंजीयन करने की प्रक्रिया अगले सत्र से शुरू करने की मांग की जा रही है। इस प्रक्रिया में अनेक दिक्कतें होने की जानकारी दी गई है। एमकेसीएल के काम का पिछला अनुभव देखते हुए फिलहाल यह संभव नहीं बताया जा रहा है। इससे पुराने पंजीयन के आधार पर प्रक्रिया करने की मांग अनेक प्राचार्यों ने की है।
Created On :   11 Dec 2021 5:42 PM IST