- Home
- /
- असली शिवसेना और भाजपा साथ मिलकर...
असली शिवसेना और भाजपा साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

डिजिटल डेस्क, अमरावती। असली शिवसेना अर्थात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी आगामी चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे। मुझे नई जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें हम 2024 में 45 से अधिक सांसद और 200 से अधिक विधायकों के लिए चुनाव लड़ेंगे। हालांकि स्थानीय स्तर और निकाय चुनाव में स्थानीय नेताओं के साथ चर्चा कर चुनाव का निर्णय लेंगे। यह बात नवनिर्वाचित भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बाबनकुले ने कही। दोपहर में प्रदेशाध्यक्ष के नाम की घोषणा हुई। इसके बाद उन्होंने शुक्रवार 12 अगस्त को सरकारी विश्राम गृह में आयोजित पत्र-परिषद में पत्रकारों से चर्चा की।
इस अवसर पर सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक रंजीत पाटील, प्रवीण पोटे, प्रताप अडसड़, पूर्व विधायक चयनसुख संचेती, भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, ग्रामीण जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, संगठन महामंत्री गजानन देशमुख, भाजपा प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, जयंत डेहनकर, रवि खांडेकर आदि उपस्थित थे। बावनकुले ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर 20 कार्यकर्ता युवा वाॅरियर भाजपा को जिताने की लड़ाई में लड़ेंगे। महाविकास आघाड़ी की सरकार में जो बैकलॉग हो गया है उन सभी क्षेत्रों में काम कर सुधार करेंगे जिससे आखिरी व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके। महाविकास आघाड़ी सरकार किसानों को आश्वासन दे रही थी जबकि शिंदे-फडणवीस सरकार ने किसानों के नुकसान का दोगुना देने की घोषणा करने के साथ ही उनको पैसे देने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं दावा करता हूं कि हमारी सरकार अच्छा प्रदर्शन कर फिर से सत्ता में आएगी।, वहीं, पालकमंत्री ने अमृत महोत्सव के रथ के पोस्टर को फाड़ने की घटना का निषेध किया।
Created On :   13 Aug 2022 2:10 PM IST