परिवार से बगावत कर प्रेम विवाह करना पड़ा महंगा, छोड़ गया प्रेमी

Rebellion with the family made love marriage costly, the lover left
परिवार से बगावत कर प्रेम विवाह करना पड़ा महंगा, छोड़ गया प्रेमी
दुष्कर्म का मामला दर्ज परिवार से बगावत कर प्रेम विवाह करना पड़ा महंगा, छोड़ गया प्रेमी

डिजिटल डेस्क, नागपुर । परिवार से बगावत कर प्रेम विवाह करने वाली युवती को उसका प्रेमी फरार हो गया।  दुष्कर्म की यह घटना एमआईडीसी थानांतर्गत हुई। पीड़िता 27 वर्षीय है। आरोपी उसके भाई का मित्र राजा बाबू छोटन शेख (26), राजीव नगर निवासी है। दर्ज शिकायत के अनुसार परिवार से बगावत कर दोनों ने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया। कुछ माह बाद राजा ने पीड़िता को रखने से मना कर दिया। मामला थाने पहुंचा। प्रकरण दर्ज किया गया है। राजा फरार है। उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है। 

Created On :   11 Aug 2021 12:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story