उद्धव को विधान परिषद भेजने फिर की गई सिफारिश 

Recommendation again to send Uddhav to the Legislative Council
उद्धव को विधान परिषद भेजने फिर की गई सिफारिश 
उद्धव को विधान परिषद भेजने फिर की गई सिफारिश 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को राज्यपाल मनोनीत सीट से विधान परिषद भेजने के लिए राज्य मंत्रिमंडल ने एक बार फिर से सिफारिश की है। सोमवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुख्यमंत्री ठाकरे को विप की रिक्त सीट से मनोनित करने की सिफारिश की गई। इसके पहले बीते 9 अप्रैल को मंत्रिमंडल ने इसी तरह की सिफारिश की थी।  मंत्रिमंडल ने अपनी ताजा सिफारिश में कहा है कि शासन-प्रशासनकोरोना संकट का सामना करने में जुटा है। ऐसे में राज्य में अस्थिरता की स्थिति खत्म होनी चाहिए। इस लिए विधान परिषद की एक रिक्त सीट से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सदस्य मनोनित करने के लिए तुरंत कार्यवाही की जाए। 

  गौरतलब है कि राज्य के मुख्यमंत्री ठाकरे फिलहाल विधानमंडल के किसी सदन के सदस्य नहीं हैं। संविधान के अनुसार उन्हें शपथ लेने के 6 माह के भीतर विधानमंडल के किसी सदन का सदस्य होना जरुरी है। उद्धव ने 28 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। 6 माह की यह अवधि आगामी 28 मई को समाप्त हो रही है। कोरोना के चलते विधान परिषद की रिक्त होने वाली सीटों का चुनाव टाल दिया गया है। जबकि राज्यपाल कोटे की दो सीटें रिक्त हैं। इनमें से एक सीट पर राज्यपाल उद्धव की नियुक्ति कर सकते हैं लेकिन राज्यपाल इसको लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। 
 
नांदेड महापौर-उपमहापौर का चुनाव टला
राज्य मंत्रिमंडल ने नांदेड महानगरपालिका के महापौर व उपमहापौर का चुनाव टालने का फैसला लिया है। कोरोना संकट के चलते 3 महिने अथवा राज्य सरकार द्व्रारा तय तारीख तक यह चुनाव टाला जाएगा। राज्यपाल की मंजूरी के लिए इससे संबंधित अध्यादेश राजभवन भेजा जाएगा। 

Created On :   27 April 2020 9:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story