- Home
- /
- बीएड कॉलेजों को मान्यता देने पर...
बीएड कॉलेजों को मान्यता देने पर होगा पुनर्विचार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर यूनिवर्सिटी द्वारा बीएड कॉलेजों को सम्बद्धता देने के लिए तैयार किए गए प्रारूप पर पुनर्विचार करने का निर्णय लिया गया है। कॉलेजों द्वारा प्रारूप पर जताई गई आपत्तियों पर यूनिवर्सिटी का बोर्ड आॅफ डीन विचार करेगा। नए प्रारूप में फुल टाइम शिक्षकों की नियुक्ति, नैक-क्यूसीआई से मान्यता, परिसर का क्षेत्रफल जैसे कई मुद्दे हैं, जिस पर कॉलेजों को छूट मिल सकती है। यूनिवर्सिटी प्रकुलगुरु डॉ.प्रमोद येवले के अनुसार हाईकोर्ट ने यूनिवर्सिटी को बीएड कॉलेजों की गुणवत्ता सुधारने के लिए कदम उठाने कहा था। इसलिए एनसीटीई के मापदंडों के मद्देनजर यूनिवर्सिटी ने यह प्रारूप निर्धारित किया, लेकिन कॉलेजों का यह आरोप कि एनसीटीई के दिशा-निर्देशों के अागे जाकरयूनिवर्सिटी ने अपने मापदंड लगाए हैं, जो गलत है। लेकिन कॉलेजों की शिकायत में जिन तकनीकी मुद्दों का जिक्र है यूनिवर्सिटी उस पर पुनर्विचार जरूर करेगा।
कॉलेजों का है विरोध
उल्लेखनीय है कि बीएड कॉलेजों ने यूनिवर्सिटी कुलगुरु डॉ.सिद्धार्थ विनायक काणे को पत्र सौंप कर नए मापदंडों से होने वाले निरीक्षण का विरोध किया है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे एड.अभिजीत वंजारी के अनुसार विवि ने कॉलेजों के लिए जरुरत से ज्यादा सख्त मापदंड रखे हैं, जिन्हें शत-प्रतिशत पूरा करना संभव नहीं है। हाल ही में कॉलेजों के शिष्टमंडल ने प्रकुलगुरु डॉ.प्रमोद येवले को भी निवेदन सौंपा था। मगर इसके बाद भी कोई राहत न मिलने से कॉलेजों ने कुलगुरु से मदद की गुहार लगाई। कॉलेजों ने अपने पत्र में कहा है कि उनका नए मापदंडों और एलईसी के निरीक्षण का विरोध है। ऐसे में यूनिवर्सिटी को यह प्रारूप वापस लेना चाहिए। कॉलेज संगठनों की मानें तो इस प्रारूप में इतनी विसंगतियां हैं कि तय मानकों को पूरा करके सम्बद्धता प्राप्त करना काफी मुश्किल है। यूनिवर्सिटी ने शिक्षा महाविद्यालयों की सम्बद्धता के लिए मापदंडों की नई अधिसूचना जारी की है, जिसमें यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया है कि कॉलेजों के मूल्यांकन के लिए नैक का ग्रेड मायने रखेगा। जिन कॉलजों की नैक मूल्यांकन की वैधता समाप्त हो गई है, उन्हें क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) से निरीक्षण करवाने के लिए जमा किए गए शुल्क की रसीद प्रस्तुत करनी होगी। इस अाधार पर उन्हें एक वर्ष के लिए सम्बद्धता तो दी जाएगी, लेकिन नैक या क्यूसीआई से ग्रेडेशन नहीं मिलने पर उनकी सम्बद्धता खत्म कर दी जाएगी।
Created On :   6 April 2018 11:47 AM IST