- Home
- /
- हत्याकांड से पहले धमकी देनेवालों के...
हत्याकांड से पहले धमकी देनेवालों के दर्ज किए जा रहे बयान

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कोल्हे हत्याकांड मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) गहराई तक जांच में जुटी हुई है। पिछले पांच दिनों से शहर में डेरा डालते हुए अलग-अलग दिशा से जांच-पड़ताल की जा रही है। हत्याकांड के पूर्व शहर में नूपुर शर्मा का समर्थन करनेवाले कुछ लोगों को धमकी मिली थी।
उन लोगों के एनआईए ने बयान दर्ज किए हंै। जबकि गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल का डाटा खंगालने के पश्चात कई आपत्तिजनक जानकारी भी मिली है। जानकारी के अनुसार 21 जून को उमेश कोल्हे की हत्या के पहले कई लोग नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट वायरल कर रहे थेे। अमरावती के तीन लोगों को अनजान नंबर से फोन कर उन्हें धमकी दी गई तथा पोस्ट हटवाते हुए उनसे माफी भी मांगी गई। जिसकी ऑडियो क्लिप तैयार कर आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वायरल की। लेकिन कोल्हे की हत्या होने के बाद यह मामला काफी संवेदनशील हो चुका था।
पुलिस और एनआईए ने धमकी देनेवालों की धरपकड़ शुरू की थी। जिसमें लगभग 17 लोगों पर मामले दर्ज कर उन्हें नोटिस भी दी गई थी। तीन में से एक मोबाइल व्यवसायी ने शिकायत दी थी। परंतु एनआईए शुरुआत से लेकर अब तक के इस मामले में काफी बारीकी से जांच कर रही है। पांच दिनों से एनआईए का एक दल शहर में दाखिल है। सोमवार को धमकी देनेवाले लगभग 7 से 8 लोगों के बयान दर्ज कर उनसे पूछताछ की गई है। जानकारी यह भी मिली है कि गिरफ्तार आरोपियोंं के मोबाइल डाटा खंगाला जा रहा था। ऐसे में ऐसे कई आपत्तिजनक मैसेज और फोटो भी एनआईए के हाथ लगे हंै। जिसके आधार पर एनआईए शहर में फिर सरगर्मी से जांच करने में जुटा हुआ है।
Created On :   13 Sept 2022 1:59 PM IST