मराठा आरक्षण लागू करने जारी हुआ भर्ती विज्ञापन, 324 पोस्ट के लिए भर्ती

Recruitment advertisement issued to apply Maratha reservation
मराठा आरक्षण लागू करने जारी हुआ भर्ती विज्ञापन, 324 पोस्ट के लिए भर्ती
मराठा आरक्षण लागू करने जारी हुआ भर्ती विज्ञापन, 324 पोस्ट के लिए भर्ती

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में मराठा समुदाय को सरकारी नौकरी व शैक्षणिक संस्थानों में 16 प्रतिशत आरक्षण देन के निर्णय को लागू करने की दिशा में महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने पहला विज्ञापन जारी किया है। आयोग ने सोमवार को  विभिन्न विभागों में 342 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया है।  342 में से 230 पद राजस्व विभाग के लिए है। मराठा आरक्षण को लागू करने के साथ ही वित्त विभाग ने सरकारी नौकरी पर लगी रोक भी हटा दी है। अब सरकार मेगाभर्ती के तहत 72 हजार पदों पर भर्ती करनेवाली है। इसके मद्देनजर आयोग ने 342 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जिसमें मराठा समुदाय के लिए आरक्षित पदों का उल्लेख किया गया है। 342 पदों में उप जिला अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार सहित अन्य पद शामिल हैं।

नए पेट्रोल पंप के लिए आवेदन कर सकेंगे थोक केरोसिन लाइसेंस धारक
इसके अलावा अब प्रदेश के थोक केरोसिन लाइसेंस धारक अब राज्य में नए पेट्रोल पंप लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे। सोमवार को प्रदेश सरकार के खाद्य, आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया। इसके अनुसार राज्य में रसोई गैस धारक राशन कार्ड वालों की संख्या बढ़ रही है और केरोसिन की मांग में कमी आ रही है। इसलिए केरोसिन लाइसेंस धारकों के पुनर्वसन करने और मानधन देने की मांग विभिन्न संगठनों द्वारा की जा रही थी। इसके मद्देनजर सरकार ने यह फैसला किया है। इससे पहले सरकार ने लाइसेंस धारक केरोसिन और सरकारी राशन की दुकानों पर पांच किलो का छोटा गैस सिलेंडर बेचने की अनुमति दी थी।

Created On :   10 Dec 2018 4:20 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story