- Home
- /
- शीघ्र होगी प्राध्यापकों की भर्ती...
शीघ्र होगी प्राध्यापकों की भर्ती , पहले से ज्यादा मिलेगा मानधन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने स्पष्ट किया कि हाई पावर कमेटी ने जितने प्राध्यापकों की भर्ती को अनुमति दी है, उतने प्राध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होगी। शिवसेना 80 फीसदी समाज कार्य आैर 20 फीसदी राजनीति के सिद्धांत पर काम करती है। सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए काेरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिले को 11 वेंटिलेटर्स उपलब्ध कराए गए हैं। जिलाधीश कार्यालय के बचत भवन में उन्होंने कहा कि हाई पावर कमेटी ने 4074 प्राध्यापकों की भर्ती की अनुमति दी थी। राज्य सरकार ने 1100-1200 प्राध्यापकों की भर्ती की, लेकिन राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला आैर भर्ती स्थगित करनी पड़ी।
आरोपों को किया खारिज
उन्होंने प्राध्यापकों की भर्ती नहीं करने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि चार दिन पहले मुख्यमंत्री की उपमुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई आैर प्राध्यापकों की भर्ती को तत्वत: मंजूरी दी गई। हाई पावर कमेटी ने जितनी अनुमति दी, उस संख्या में प्राध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।
बकाए का शीघ्र भुगतान
उन्होंने कहा कि कॉलेज में पीरियड पद्धति (कांट्रिब्यूटरी) पर काम करनेवाले प्राध्यापकों का भी मानधन बढ़ाया जाएगा। निजी कालेजों में इन्हें पीरियड का जितना पैसा मिलता है, उससे ज्यादा मानधन दिया जाएगा। इन प्राध्यापकों की जो राशि बकाया है, उसका भी शीघ्र भुगतान किया जाएगा।
सौंपे वेंटिलेटर
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने में ऑक्सीजन व वेंटिलेटर्स की कमी नहीं होनी चाहिए। स्वास्थ्य सामग्री के अभाव में किसी की भी मृत्यु नहीं होनी चाहिए। मंत्री सामंत ने 11 वेंटिलेटर जिला शल्य चिकित्सक को सौंपे। पूर्व विदर्भ में 30 वेंटिलेटर उपलब्ध कराने की जानकारी दी।
बैठक में ये थे उपस्थित : इस दौरान शिवसेना सांसद कृपाल तुमाने, विधायक आशीष जैस्वाल, जिलाधीश रवींद्र ठाकरे, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. देवेंद्र पातूरकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकार प्रमुखता से उपस्थित थे।
जताया आभार
कोरोना की पहली व दूसरी लहर में योगदान देने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारी व आशा वर्करों का आभार माना आैर तीसरी लहर को रोकने में सफल होने का विश्वास जताया।
Created On :   16 Jun 2021 11:55 AM IST