सीएसटीपीएस की भर्ती प्रक्रिया की होगी जांच 

Recruitment process of CSTPS will be investigated
सीएसटीपीएस की भर्ती प्रक्रिया की होगी जांच 
 चंद्रपुर के विधायकों ने उठाया था मुद्दा सीएसटीपीएस की भर्ती प्रक्रिया की होगी जांच 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर महाऔष्णिक बिजली केंद्र में प्रशिक्षणार्थियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू है। इसमें गैर प्रकल्पग्रस्तों की जांच करने के लिए संभागीय आयुक्त स्तर पर जांच समिति गठित की जाएगी, ऐसी जानकारी ऊर्जा राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे ने  विधानसभा में दी। चंद्रपुर जिले के विधायकों ने प्रकल्पग्रसतों का यह मुद्दा उठाया था। यहां बताया कि, महाऔष्णिक बिजली केंद्र में प्रकल्प शुरू होकर 40 वर्ष हुए हंै। इसमें सैकड़ों प्रकल्पग्रस्त नौकरी के इंतजार में हैं परंतु गैर प्रकल्पग्रस्तों को आर्थिक लेन-देन कर प्रकल्पग्रस्त के रूप में दिखाने की गंभीर बात सामने आयी है। इस पर कार्रवाई करने की मांग विधायक प्रतिभा धानोरकर ने विधानसभा में की। राज्यमंत्री तनपुरे ने संभागीय समिति गठित कर दोषी अधिकारी पर कार्रवाई करने की बात कही। सीएसटीपीएस के आस्थापना विभाग में कार्यरत अधिकारी प्रकल्पग्रस्तों के नाम पर गैर प्रकल्पग्रस्ताें की प्रशिक्षणार्थी के रूप में भर्ती करने की शिकायतंे आयीं थीं। आर्थिक साठगांठ कर मूल जमीन मालिक के नाम पर वारिस के रूप में फर्जी दस्तावेज बनाकर गैर प्रकल्पग्रस्तों का प्रकल्पग्रस्त के रूप में चयन किया गया। ऐसी शिकायतें आईंं। इसमें सहायक महाप्रबंधक अरविंद वानखेडे व अन्यों का समावेश होने की बात कही गई। 
 

Created On :   15 March 2022 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story