- Home
- /
- 12 को क्षेत्रीय परिषद , शामिल होंगे...
12 को क्षेत्रीय परिषद , शामिल होंगे विदर्भ के 501 जज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में क्षेत्रीय परिषद का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 501 जज शामिल होंगे। जिला न्यायालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गई। इस दौरान विशेष मकोका न्यायाधीश वी. बी. कुलकर्णी, न्या. आर. के. देशपांडे, जेएमएफसी न्या. जी. एम. नदाफ, जिला विधि सेवा प्राधिकरण सचिव धनराज काले, दीवानी न्या. धानाजी जाधव प्रमुखता से उपस्थित । प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि महाराष्ट्र स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी, मेन मीडियेशन माॅनिटरिंग कमेटी, सब कमेटी नागपुर व जिला विधि सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 12 जनवरी को "मध्यस्थता : क्षमता निर्माण, विषय व चुनौतियां" विषय पर क्षेत्रीय परिषद का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम शहर के रामदास पेठ स्थित सेंटर प्वाइंट होटल में होगा। उद्गाटन सुबह 10.25 बजे बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति नरेश पाटील करेंगे। इस कार्यक्रम में विदर्भ के 501 जज और मध्यस्थता से जुड़े 51 अधिवक्ता शामिल होंगे।
इनकी रहेगी उपस्थित
कार्यक्रम में एमएमएमसी अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए. एस. आेका, जुविनाइल जस्टिस कमेटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति एस. सी. धर्माधिकारी, लीगल सर्विस कमेटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति भूषण गवई, एमएमएससी औरंगाबाद अध्यक्ष न्यायमूर्ति आर. वी. मोरे, हाईकोर्ट लीगल सर्विस सब कमेटी नागपुर अध्यक्ष न्यायमूर्ति आर. के. देशपांडे कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
होगा सम्मान
कार्यक्रम में प्रकरणों को लंबी कानूनी लड़ाई की जगह मध्यस्थता के जरिए हल करने की प्रक्रिया पर मंथन होगा। इस दौरान विविध जिलों के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश समेत तमाम न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में मध्यस्थता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो जजों और एक अधिवक्ता का सत्कार किया जाएगा।
पहला प्राथमिक शिक्षक दिन मनाया
नागपुर महानगर पालिका शिक्षक संघ द्वारा सोमवार को पहला अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक दिन मनाया गया। यह कार्यक्रम गणेशपेठ स्थित अध्यापक भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक विधायक नागो गाणार ने की। विधायक सुधाकर कोहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने इस मौके पर शिक्षकों की 6वें वेतन आयोग का बकाया व 7वां वेतन आयोग समय पर दिलाने का आश्वासन दिया। विरोधी पक्ष नेता तानाजी वनवे, नगरसेविका हर्षलता साबले, पूर्व संघ अध्यक्ष महादेव श्रीखंडे, शिक्षाधिकारी संध्या मेडपल्लिवार की मंच पर विशेष उपस्थिति थी।
Created On :   9 Jan 2019 12:19 PM IST