- Home
- /
- इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए...
इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु, 28 से कैप राउंड की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर सहित प्रदेश भर के इंजीनिरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रदेश सीईटी सेल ने टाइमटेबल जारी कर दिया है। जिसके अनुसार 4 वर्षीय बीई-बीटेक और 5 वर्षीय मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी इंटिग्रेटेड (5 वर्षीय) में प्रवेश के लिए 2 से 18 नवंबर तक ऑनलाइन पंजीयन होंगे। विद्यार्थियों को सीईटी सेल की अधिकृत वेबसाइट पर प्रवेश प्रक्रिया के लिए स्वयं को पंजीकृत करा सकते हैं। पिछले वर्ष की ही तरह इस वर्ष भी विद्यार्थियों के आवेदन फॉर्म और दस्तावेजों का सत्यापन ऑनलाइन ही होगा। इसके लिए 20 नवंबर तक की अवधि तय की गई है।
ऑफलाइन सुविधा भी
विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन सत्यापन की सुविधा भी दी गई है। उन्हें सुविधा केंद्रों पर जा कर सत्यापन कराना होगा। इसके बाद 22 नवंबर को सीईटी सेल द्वारा प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। 23 से 25 नवंबर के बीच इस प्रोविजनल मेरिट लिस्ट पर विद्यार्थियों के दावे आपत्तियां दर्ज किए जाएंगे। इसके बाद 27 नवंबर को अंतिम मेरिट लिस्ट जारी होगी। 28 नवंबर से कैप राउंड की शुरुआत होगी। दो कैप राउंड की समाप्ति के बाद कॉलेजों को 15 से 22 दिसंबर तक अपने स्तर पर प्रवेश की अनुमति दी गई है। 6 दिसंबर से पढ़ाई शुरू होगी। 24 दिसंबर तक कॉलेजों को अपना अंतिम डेटा प्रस्तुत करना होगा।
Created On :   3 Nov 2021 4:10 PM IST