ताड़ोबा के बफर जोन में 40 प्रजाति के पंछियों का रजिस्ट्रेशन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
ताड़ोबा के बफर जोन में 40 प्रजाति के पंछियों का रजिस्ट्रेशन

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । ताड़ोबा अंधारी बाघ प्रकल्प के मामला बफर क्षेत्र में वाइल्ड कैप्चर के संयुक्त तत्वावधान में गाइड के लिए पक्षी निरीक्षण का आयोजन किया गया। इस समय गोवरझरी तालाब, खंडाला तालाब व मामला तालाब परिसर में कुल 40 प्रजातियों के पक्षियों का निरीक्षण कर पंजीयन किया गया। यह उपक्रम बफर क्षेत्र के उपसंचालक गुरु प्रसाद के मार्गदर्शन में लिया गया। इस समय मामला के वनपाल विलास कोसनकर, धुर्वे, बेग, गाइड सचिन गावतुरे, आकाश आडेकर, विशाल गेडाम, बंडू चौधरी को वाइल्ड कैप्चर संस्था के प्रवीण निखारे, आशीष व्यास व नितीन हेजीब ने सहयोग और  मार्गदर्शन किया।

इस समय सभी गाइड को कॉमन बर्डस् ऑफ ताड़ोबा इस किताब का वितरण किया गया। इस पक्षी निरीक्षण के दौरान पेंटेड स्ट्रोक, इंडियन शाग, ब्रांज जकाना, जल कौवा, तीरंदाज पक्षी, चक्रवाक, स्पॉट बिल्ड डक, इंडियन पिफ्लोवल, किंगफिशर, लॉफिंग डव इस तरह के 40 प्रजातियों के पंछियों को देखा गया, जिसकी जानकारी वनविभाग में दर्ज करवाई गई। इन पंछियों के संवर्धन की योजना बनाई जाएगी। साथ ही पर्यटन में भी इनका मौलिक योगदान मिलने की उम्मीद इस समय जताई गई। 

Created On :   13 Nov 2020 8:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story