नागपुर यूनिवर्सिटी में 23 अप्रैल को नियमित दीक्षांत समारोह

Regular convocation on 23 April at Nagpur University
नागपुर यूनिवर्सिटी में 23 अप्रैल को नियमित दीक्षांत समारोह
नागपुर यूनिवर्सिटी में 23 अप्रैल को नियमित दीक्षांत समारोह

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालाय ने अपने नियमित विद्यार्थियों के लिए 23 अप्रैल को दीक्षांत समारोह रखा है। हाल ही में राज्यपाल कार्यालय ने यूनिवर्सिटी को इसकी अनुमति दी है। इसी दीक्षांत समारोह में उन विद्यार्थियों को डिग्रियां मिलेंगी जिन्होंने ग्रीष्मकालीन सत्र 2020 में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण की है।  उल्लेखनीय है कि, इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण यूनिवर्सिटी का एकेडमिक कैलेंडर भी गड़बड़ाया है। ग्रीष्मकालीन परीक्षा के नतीजे आए 7 माह हो चुके हैं, लेकिन विवि दीक्षांत समारोह की घोषणा नहीं कर रहा था, जिसके चलते विद्यार्थी तनाव में थे। यूनिवर्सिटी कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी ने बताया कि, 23 अप्रैल को दीक्षांत समारोह लेना तय हुआ है। अब तक यूनिवर्सिटी ने मुख्य अतिथि तय नहीं किया है। जल्द ही इस दिशा में भी फैसला लिया जाएगा। 

डिग्रियों में वृद्धि अपेक्षित
इस वर्ष दीक्षांत समारोह में अंडरग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्रियों में करीब 20 प्रतिशत की वृद्धि अपेक्षित है। इसका सीधा कारण है कि, इस बार ली गई ऑनलाइन परीक्षा में रिकॉर्ड तोड़ रिजल्ट लगे हैं। विद्यार्थियों को 100 में 100 अंक मिले हैं, तो पाठ्यक्रमों के नतीजे 99% को भी पार कर चुके हैं। इसका सीधा असर अब दीक्षांत समारोह में आवंटित होने वाली डिग्रियों पर देखने को मिलेगा।   वर्ष 2020 में हुए 107वें दीक्षांत समारोह में नागपुर यूनिवर्सिटी  ने कुल 64,241 डिग्रियां आवंटित की थीं। इसमें अंडरग्रेजुएशन की 50,936 और पोस्ट ग्रेजुएट की 13,032 डिग्रियां शामिल थीं। परीक्षा विभाग ने दीक्षांत समारोह के मद्देनजर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Created On :   23 Feb 2021 8:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story