1 दिसंबर से अदालतों में नियमित कामकाज शुरू होगा

Regular functioning in courts will start from 1 December
1 दिसंबर से अदालतों में नियमित कामकाज शुरू होगा
1 दिसंबर से अदालतों में नियमित कामकाज शुरू होगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर में हाईकोर्ट सहित सभी निचली अदालतों में 1 दिसंबर से नियमित कामकाज शुरू होगा । हाईकोर्ट रजिस्ट्री ने इसकी अधिकृत घोषणा की है। इस घोषण के अनुसार 1 दिसंबर से 1 जनवरी तक नागपुर खंडपीठ में याचिकाओं पर प्रत्यक्ष सुनवाई शुरू होगी। सुबह 10.30 से दोपहर 1 बजे तक पहला सत्र और दूसरा सत्र 2 से 4 बजे के बीच होगा।  कोर्ट में सभी को सोशल डिस्टेंसिंग की एसओपी का पालन करना होगा। यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन मामलों में प्रत्यक्ष सुनवाई होगी, उनमें फिर वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई नहीं ली जाएगी।

कोर्ट रूम में भी सीमित व्यक्तियों को ही अनुमति होगी। वकीलों को अधिकतम एक सहकर्मी और क्लर्क के साथ कोर्ट परिसर में आने की अनुमति है। इसमें भी उन्हें अपना पहचान पत्र साथ रखना होगा। मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य होगा। हाईकोर्ट की ही तरह निचली अदालतों में भी 1 दिसंबर से ही कामकाज शुरू होगा। उल्लेखनीय है कि मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद अदालतों का कामकाज भी प्रभावित हुआ था। प्रत्यक्ष सुनवाई की जगह वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई शुरू हुई थी। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अनलॉकडाउन लागू करने के साथ ही वकील लगातार मांग कर रहे थे कि अदालतों में नियमित कामकाज शुरू होना चाहिए। आखिरकार इसे मान्य कर लिया गया है।
 

Created On :   28 Nov 2020 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story