- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Relation with drug mafia firoz khan two police constable suspended
दैनिक भास्कर हिंदी: ड्रग्स माफिया आबू खान प्रकरण में दो और पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। क्राइम ब्रांच में कार्यरत दो विवादित सिपाहियों को हटाकर उन्हें पुलिस मुख्यालय में अटैच किया गया है। इन दोनों सिपाहियों के कॉल डिटेल शहर के ड्रग्स माफिया आबू उर्फ फिरोज खान के मोबाइल से बरामद हुए थे। दोनों पुलिसकर्मी उसके मोबाइल पर बार-बार फोन कर उससे संपर्क में बने रहते थे। क्राइम ब्रांच के इन दोनों सिपाहियों का नाम नायब सिपाही दया बिसंद्रे और मिलिंद नारसने है। यह दोनों पुलिस कर्मी काफी विवादित रहे हैं और जोन-3 के क्राइम दस्ते में कार्यरत थे। सूत्र बताते हैं कि दया पिछले करीब 15 वर्ष के कार्यकाल में महंगी कार से घूमता रहा है।
चर्चा है कि यह वसूली के मामले में काफी कुख्यात हो गया था। इसके पहले भी दया ने क्राइम ब्रांच से हटाए जाने पर जुगाड़ लगाकर वापस क्राइम ब्रांच में आने में सफल हो गया था। दया और मिलिंद के पहले आबू से संबंध रखने के मामले में 6 पुलिस अधिकारियों- कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है, जिसमें पुलिस उपनिरीक्षक शरद शिंपणे, निलेश पुरभे, साजिद मोवाल, मनोज ओरके, हवलदार श्याम मिश्रा आैर सबसे अधिक विवादित पुलिस सिपाही जयंता सेलोट शामिल हैं। ड्रग्स माफिया के साथ इन पुलिस वालों के संबधों से पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर उंगली उठने लगी है।
आखिर इन पर रहम क्यों?
सूत्रों के अनुसार कुछ वर्ष पहले आरोपियों से सांठ-गांठ के मामले में पुलिसकर्मी विकास मैदमवार पर मकाेका की कार्रवाई की गई थी। करीब 14 साल तक वह डयूटी से दूर रहा। इसी तरह धावडे बंधुओं को उनके घर ले जाकर खाना खाने में मदद करने के आरोप में पुलिसकर्मी कुलदीप पेटकर नामक सिपाही पर 311 की कार्रवाई के अंतर्गत नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। नागरिकों का सवाल है िक फिर ड्रग्स माफिया आबू खान से संबंध रखने वाले उक्त पुलिस अधिकारियों- कर्मचारियों पर इतना रहम क्यों किया जा रहा है। जबकि इन पुलिस कर्मियों का कार्यकाल काफी विवादित रहा है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl