- Home
- /
- ढोंगी तांत्रिक के राजनेताओं से...
ढोंगी तांत्रिक के राजनेताओं से संबंध , एक-दूसरे पर उठा रहे अंगुली

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भूत भगाने के नाम पर बालिका अन्नश्री को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारने के मामले में मनगढ़ंत कहानियां गढ़ीं जा रही हैं। मंगलवार को पुलिस ने जब आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की, तो सभी एक-दूसरे पर अंगुली उठाते रहे। उनका मानना है कि, बालिका के शरीर में जीवित इंसान का भूत था। किसी ने कहा, वह संस्कृत श्लोक बोलने लगी थी, लेकिन पुलिस की इस बात का कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया कि, उन्हें संस्कृत के श्लोक कैसे समझ में आए। उधर ढोंगी तांत्रिक शंकरबाबा ने पूछताछ में कहा कि, उसके पास चंद्रपुर और वर्धा जिले के कुछ नेता भी आते हैं, लेकिन प्रकरण में लिप्तता होने से उसने इनकार किया है।
किशोर-किशोरी को सुधारगृह भेजा
इस मामले में आरोपी सिद्धार्थ चिमणे (50), उसकी पत्नी रंजना (43), रंजना की बहन प्रिया अरूण बंसोड़ और ढाेंगी तांत्रिक शंकरबाबा बांबोडे पुलिस की रिमांड में हैं। सिद्धार्थ की 16 वर्षीय बड़ी बेटी और प्रिया का 12 वर्षीय बेटे को सुधारगृह में भेज दिया गया है।
बालिका की बड़ी बहन को अफसोस : अन्नशी की बड़ी बहन उसे बेल्ट से पीटती थी। अब उसे इस घटना को लेकर अफसोस हो रहा है, जबकि प्रिया के 12 वर्षीय बेटे को इसका कोई अफसोस नहीं है। वह अभी भी यही मान रहा है कि, अन्नशी के शरीर में उसके जीवित पिता का भूत था। उसका रवैया अभी भी क्रूर ही है।
पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे : पूछताछ में सभी आरोपी एक-दूसरे को अंगुली दिखा रहे थे। उनका कहना था कि, अन्नशी के शरीर में प्रिया का पति अरूण की आत्मा थी। जब पुलिस ने पूछा कि, अरूण तो जिंदा है, फिर उसकी आत्मा अन्नशी के शरीर में कैसे गई, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। आरोपियों का यह भी कहना है कि, अन्नशी मंे भूत होने के कारण वह संस्कृत के श्लोक बोलने लगी थी, लेकिन आरोपियों में से िकसी को भी संस्कृत का ज्ञान नहीं है, तो फिर आरोपी संस्कृत के श्लोक कैसे समझे, इसका भी कोई संतोषजनक जवाब पुलिस को नहीं दे पाए।
Created On :   10 Aug 2022 3:33 PM IST