प्रेमी के घर पर हमला कर युवती को उठा ले गए रिश्तेदार

Relatives took away the girl after attacking her lovers house
प्रेमी के घर पर हमला कर युवती को उठा ले गए रिश्तेदार
15 नामजद प्रेमी के घर पर हमला कर युवती को उठा ले गए रिश्तेदार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। समीपस्थ लोणी थाना क्षेत्र के तहत ग्राम हिंगलासपुर में रहनेवाले हरीश शिवदास पखाले नामक युवक के उसी गांव में रहनेवाली 20 वर्षीय युवती के साथ प्रेमसंबंध है।  युवती अपनी मर्जी से हरीश के घर रहने आई। यह बात युवती के परिजनों को खटकने से उनके बीच विवाद हुआ और  युवती के परिजनों ने हरीश के घर पर हमला करते हुए उसके परिजनों को लाठियों से पीटकर जख्मी किया और शिकायतकर्ता हरीश की प्रेमिका को जबरन उसके घर से उठाकर ले गए। 

हरीश पखाले ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा है कि उसके घर पर उसकी प्रेमिका के रिश्तेदार बाबूलाल माणिकराव मंुदे, शारदा बाबूलाल मंुदे, ऋषिकेश श्रीकृष्ण मुंदे, गोलू मधुकर मंुदे, रूपराव मंुदे, श्याम रमेश लोणकर, पवन हरिदास इंगोले, गणेश हरिदास इंगोले, उमेश लाहे और उसकी प्रेमिका की चाची व अन्य तीन से चार लाेगों ने यह हमला किया और उसकी प्रेमिका को उसके घर से उठाकर ले भागे।  लोणी पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 324, 323, 452, 143, 147, 149, 504, 506 के तहत दर्ज किया है।

 
 

Created On :   23 Aug 2022 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story