कोरोना कम होते ही मिली ढील, अब बाजार गुलजार

Relaxed as soon as the corona subsides, now the market is buzzing
कोरोना कम होते ही मिली ढील, अब बाजार गुलजार
कोरोना कम होते ही मिली ढील, अब बाजार गुलजार

डिजिटल  डेस्क, नागपुर ।कोरोना संक्रमण में आ रही कमी और व्यापारी संगठनों की तेज होती मांग को देखते हुए आखिरकार बड़ी राहत का ऐलान किया गया। अब शहर में सभी प्रकार की  दुकान और बाजार सप्ताह के सातों दिन रात 8 बजे तक खुल सकेंगे। यहीं नहीं होटल, रेस्टोरेंट, बार और फूड कोर्ट का भी समय बढ़ाकर रात 10 बजे तक कर दिया गया है। पहले इनका समय दोपहर 4 बजे तक रखा गया था। इसे लेकर होटल, रेस्टोरेंट से जुड़े वर्ग में बड़ी नाराजगी थी।

मुख्यमंत्री द्वारा अनेक पाबंदियों में ढील देने के बाद रेस्टोरेंट और बार का भी समय बढ़ाकर रात 10 बजे तक कर दिया गया है। हालांकि यहां 50% क्षमता की शर्तें पहले की तरह लागू रहेगी। इसके अलावा रात 11 बजे तक होम डिलीवरी, पार्सल और टेक अवे सेवा जारी रहेगी। मेट्रो रेल सेवा को भी नियमित शुरू करने को हरी झंडी दे दी है। इस संबंध में रविवार रात मनपा के आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने नोटिफिकेशन जारी कर छूट का ऐलान किया है। नई छूट में प्रतियोगिता स्पर्धा प्रशिक्षण और कोचिंग क्लासेस को भी 50% क्षमता के साथ रात 8 बजे तक शुरू करने की राहत दी गई है। फिलहाल धार्मिक स्थल और थियेटर, मल्टीप्लेक्स को अभी कोई राहत नहीं मिली है। यह पहले की तरह ही बंद रहेंगे। इसके अलावा सभी अन्य क्षेत्रों में जो पहले छूट दी गई थी, वह अभी भी लागू रहेगी। 

व्यापारियों ने दी थी चेतावनी 
पिछले सप्ताह मनपा ने नई गाइडलाइन जारी की थी। इसमें दुकानों को सप्ताह के पांच दिन रात 8 बजे तक, शनिवार को 3 बजे तक रविवार को सभी गैर-आवश्यक दुकानों को बंद रखने की घोषणा की थी। इसके अलावा रेस्टोरेंट को दोपहर 4 बजे तक ही छूट दी गई थी। इसे लेकर व्यापारियों के एक वर्ग में नाराजगी थी। सरकार पर व्यापारियों को बांटने का आरोप लग रहा था। इसके खिलाफ व्यापारी संगठनों ने कोर्ट तक जाने की चेतावनी दी थी। व्यापारी संगठनों का शिष्टमंडल पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत से भी मिला था। फिलहाल हर तरफ से उठ रही आवाजों को देखते हुए आखिरकार सरकार को झुकना पड़ा और व्यापारियों के लिए हर तरह का बाजार खोलना पड़ा। 

Created On :   9 Aug 2021 10:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story