विदर्भ में कोरोना से मिलने लगी राहत, कम हो रहे मरीज

Relief from Corona in Vidarbha, patients are decreasing
विदर्भ में कोरोना से मिलने लगी राहत, कम हो रहे मरीज
विदर्भ में कोरोना से मिलने लगी राहत, कम हो रहे मरीज

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नागपुुरियंस को अब कोरोना से राहत मिल रही है। शनिवार को 16 नए केस साामनेे आए हैं। 115 लोग स्वस्थ हुए हैं। 9809 लोगों की कोरोना जांच में मात्र 16 मरीज मिलना सुखद संकेत जरूर है लेकिन लापरवाही बरती गई तो यह घातक भी हो सकता है।

अमरावती में 92 नए मरीज मिले, 1 की मौत
अमरावती जिले में शनिवार को 92 नए मरीज मिले हैं जबकि 1 की मौत हुई। अमरावती में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब काबू में आती दिख रही है। 

भंडारा में मिले 6 नए संक्रमित
भंडापा जिले में शनिवार को जिले के 7 मरीज कोरोना से ठीक हो गए। वहीं 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से घट रही है। जिले में अब तक कुल 59 हजार 354 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं 58 हजार173 मरीज ठीक हुए हैं। मरीज ठीक होने की दर  98. 01  प्रतिशत पर है। जिले में अब केवल 126 कोरोना के सक्रिय मरीज बचे है।

गड़चिरोली जिले में 16 नए कोरोना संक्रमित, 50 स्वस्थ
गड़चिरोली जिले में शनिवार को एक भी मृत्यु नही हुई है। जिले में आज 16 नए कोरोनों संक्रमित पाए गए। आज 50 मरीज ठीक होने से उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब तक 30054 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें से 29094 मरीज स्वस्थ हुए हैं। फिलहाल 223 सक्रिय मरीजों का उपचार जारी है। अब तक जिले में 737 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। जिले में कोरोना मरीज ठीक होने का प्रमाण 96.81 प्रतिशत है। सक्रिय  मरीजों का प्रमाण 0.74 प्रतिशत तथा मृत्यू दर 4.45  प्रतिशत हुआ है। जिले में मिले ५ नए

गोंदिया में  5कोरोना संक्रमित मरीज, 23 हुए स्वस्थ 
गोंदिया जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कभी कम तो कभी अधिक होता जा रहा है। गोंदिया में शनिवार को 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जबकि 23 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं। शनिवार को कोरोना संक्रमण के चलते उपचार के दौरान एक मरीज की मौत हुई है। जिले में अब तक कुल मिलाकर 41 हजार 73 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। 

Created On :   19 Jun 2021 2:29 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story