- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Relief from Nagpur University, PG colleges will increase 20% seats
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर यूनिवर्सिटी से मिली राहत,पीजी महाविद्यालयों में बढ़ेंगी 20% सीटें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के पीजी पाठ्यक्रमों में सीटें फुल हो जाने के बाद भी अनेक विद्यार्थी प्रवेश से वंचित हैं। विद्यार्थी संगठनों और प्राधिकरण सदस्यों द्वारा पीजी कॉलेजों में 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाने की मांग पर फैसला लेते हुए मैनेजमेंट काउंसिल ने कॉलेजों में 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाकर 10 फरवरी तक प्रवेश देने का प्रस्ताव पास किया है। अंतिम मुहर के लिए इसे एकेडमिक काउंसिल में भेजा गया है। युवा सेना, राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस और अखिल भारतीय ओबीसी महासंघ से लेकर ताे मैनेजमेंट काउंसिल सदस्य दिनेश शेराम ने विवि के सामने यह मांग रखी थी।
इनडोर स्टेडियम स्वयं बनाने की तैयारी
राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की इनडोर स्टेडियम की बहुप्रतीक्षित योजना को तब तगड़ा झटका लगा था, जब केंद्रीय युव मामलों व खेल मंत्रालय द्वारा इस प्रकल्प के लिए दी गई 1 करोड़ 80 लाख रुपए की निधि विवि से वापस करने का आदेश दिया था। मंत्रालय ने साफ किया था कि विवि ने यह प्रकल्प शुरू करने में अत्यधिक देरी कर दी है। अब बजट में 5 करोड़ रुपए का प्रावधान करने का फैसला लेते हुए नागपुर विवि स्वयं इस स्टेडियम का निर्माण करेगा। अनुमति के लिए प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा जाएगा।
मानव शास्त्र भवन को दत्तोपंथ ठेंगडी का नाम
विवि के अमरावती रोड स्थित कैंपस में स्थित मानव शास्त्र विभाग (ह्यूमेनिटीज) की इमारत को मा. दत्तोपंत ठेंगडी का नाम देने का निर्णय लिया गया है। उनकी जन्मशताब्दी के अवसर पर नागपुर विवि ने यह निर्णय लिया है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: इलेक्ट्रिक बसों की चाल ठिठकी, प्रक्रिया लटकी
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में आज भी हो सकती है बारिश, ठंड भी बढ़ी
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर से संचालित हो रहा था हाईटेक क्रिकेट सट्टा - खाईबाजी कर रहे एक परिवार के 4 सदस्यों सहित 5 गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: गणतंत्र दिवस पर नहीं खुला नागपुर का किला
दैनिक भास्कर हिंदी: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कम्प्यूटर से एग्जाम