- Home
- /
- नागपुर मंडल के सभी आरक्षण काउंटर...
नागपुर मंडल के सभी आरक्षण काउंटर खुलने से मिली राहत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेल नागपुर मंडल अंतर्गत सभी 14 स्टेशनों के आरक्षण रेल टिकट काउंटर मंगलवार से खोल दिए गए। तुमसर रोड, आमगांव, तिरोडा, सिवनी, मंडला फोर्ट, ग्वारीघाट, कामठी, रामटेक, वडसा, सावनेर, सौंसर, चांदाफोर्ट, तिरोड़ी व उमरेड स्टेशन शामिल हैं। काउंटर खोलने का यह दूसरा चरण है। पहले चरण में मंडल के इतवारी, भंडारा रोड, गोंदिया, नैनपुर, बालाघाट, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, नागभीड़ व छिंदवाड़ा स्टेशन के आरक्षण टिकट काउंटर खोले जा चुके हैं। ये काउंटर सुबह 8 से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे। मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा।
22 मार्च के बाद की यात्रा टिकटों का वापस होगा पैसा
लॉकडाउन के कारण 22 मार्च से रद्द ट्रेनों के आरक्षित टिकटों के पैसे मंगलवार से रेलवे 7 चरणों में वापस करेगी। पहला चरण 30 मई तक चलेगा, जिसमें 31 मार्च तक की यात्रा टिकटों का रिफंड दिया जाएगा। रद्द टिकटों के किराये में किसी तरह की कोई कटौती नहीं की जाएगी। टिकट का रिफंड लेने आनेवालों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा, तभी उन्हें काउंटर पर जाने दिया जाएगा।
7 चरणों में होगा रिफंड
यात्रा करने की तिथि रिफंड लेने की तिथि
22 से 31 मार्च 26 मई से
01 से 14 अप्रैल 01 जून से
15 से 30 अप्रैल 07 जून से
01 से 15 मई 14 जून से
16 से 31 मई 21 जून से
01 से 30 जून 28 जून से बाद तक
Created On :   26 May 2020 2:05 PM IST