- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Relief from opening of all reservation counters of Nagpur division
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर मंडल के सभी आरक्षण काउंटर खुलने से मिली राहत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेल नागपुर मंडल अंतर्गत सभी 14 स्टेशनों के आरक्षण रेल टिकट काउंटर मंगलवार से खोल दिए गए। तुमसर रोड, आमगांव, तिरोडा, सिवनी, मंडला फोर्ट, ग्वारीघाट, कामठी, रामटेक, वडसा, सावनेर, सौंसर, चांदाफोर्ट, तिरोड़ी व उमरेड स्टेशन शामिल हैं। काउंटर खोलने का यह दूसरा चरण है। पहले चरण में मंडल के इतवारी, भंडारा रोड, गोंदिया, नैनपुर, बालाघाट, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, नागभीड़ व छिंदवाड़ा स्टेशन के आरक्षण टिकट काउंटर खोले जा चुके हैं। ये काउंटर सुबह 8 से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे। मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा।
22 मार्च के बाद की यात्रा टिकटों का वापस होगा पैसा
लॉकडाउन के कारण 22 मार्च से रद्द ट्रेनों के आरक्षित टिकटों के पैसे मंगलवार से रेलवे 7 चरणों में वापस करेगी। पहला चरण 30 मई तक चलेगा, जिसमें 31 मार्च तक की यात्रा टिकटों का रिफंड दिया जाएगा। रद्द टिकटों के किराये में किसी तरह की कोई कटौती नहीं की जाएगी। टिकट का रिफंड लेने आनेवालों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा, तभी उन्हें काउंटर पर जाने दिया जाएगा।
7 चरणों में होगा रिफंड
यात्रा करने की तिथि रिफंड लेने की तिथि
22 से 31 मार्च 26 मई से
01 से 14 अप्रैल 01 जून से
15 से 30 अप्रैल 07 जून से
01 से 15 मई 14 जून से
16 से 31 मई 21 जून से
01 से 30 जून 28 जून से बाद तक
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नौतपा शुरु : अकोला के बाद महाराष्ट्र में नागपुर दूसरा सबसे गर्म, 3 दिन तक रेड अलर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर से 4 विमानों ने भरी उड़ान, 1 को कर दिया रद्द
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में सबसे गर्म नागपुर,पारा 46.5 डिग्री , ऑरेंज अलर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: 25 मई से नागपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे 7 विमान
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर को रेड जोन में रखने का फैसला सही -HC