अब भक्त ने निर्मल बाबा पर बरसाईं कृपा

Relief to Nirmal Baba on the blessings of devotee
अब भक्त ने निर्मल बाबा पर बरसाईं कृपा
अब भक्त ने निर्मल बाबा पर बरसाईं कृपा

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। भक्तों को कृपा बरसाने का रास्ता बताने वाले निर्मल बाबा ने हाईकोर्ट से अपनी पुनरीक्षण याचिकाएं वापस ले ली हैं। ये मामले सागर जिले की बीना कोर्ट में दायर परिवाद में जारी आदेशों को चुनौती देकर दायर की गई थीं। निर्मल बाबा और शिकायतकर्ता के बीच समझौता हो जाने के मद्देनजर जस्टिस अतुल श्रीधरन ने दोनों याचिकाएं वापस लेने की अनुमति प्रदान की। कोर्ट द्वारा सुनाए गए विस्तृत आदेश की फिलहाल प्रतीक्षा है। 

गौरतलब है कि बीना निवासी सुरेन्द्र विश्वकर्मा ने वहां की कोर्ट में परिवाद दायर करके आरोप लगाया था कि उसने निर्मल बाबा के निर्देश पर काले पर्स में दो हजार रुपये रखे, लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति तो सुधरी नहीं बल्कि दो हजार रुपये सहित वह पर्स ही गुम हो गया। इसी प्रकार उसने पिताजी की तबियत ठीक करने के लिये बाबा के निर्देशानुसार पिताजी को खीर खिलायी, लेकिन डायबिटीज के चलते उसके पिता की तबियत और खराब हो गयी। सागर की जिला कोर्ट ने इस परिवाद पर निर्मल बाबा के खिलाफ 1 जून 2012 को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसके बाद निचली कोर्ट में 25 जून को एक और आदेश जारी हुआ था। इन दोनों ही आदेशों के खिलाफ दो मामले हाईकोर्ट में दायर किए गए थे।इन मामलों पर पूर्व में हाईकोर्ट से निर्मल बाबा को अग्रिम जमानत मिली थी। मामले पर बुधवार को आगे हुई सुनवाई के दौरान निर्मल बाबा की ओर से कहा गया कि उनके Client और निचली कोर्ट में परिवाद दायर करने वाले के बीच समझौता हो गया है, इसलिए वे इन याचिकाओं को वापस लेना चाहते हैं। इस बारे में पेश किए गए दस्तावेजों पर गौर करने के बाद कोर्ट ने याचिकाएं वापस लेने की अनुमति निर्मल बाबा को दे दी।

Created On :   16 Aug 2017 11:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story