यात्रियों को राहत : स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार

Relief to passengers: Expansion in operation of special trains
यात्रियों को राहत : स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार
यात्रियों को राहत : स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया जा रहा है। इसके तहत ट्रेन संख्या 07026 सिकंदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 30 जुलाई तक, ट्रेन संख्या 07025 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 अगस्त तक, ट्रेन संख्या 02594 हावड़ा-साईंनगर शिर्डी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 जुलाई तक व ट्रेन संख्या 02593 साईंनगर शिर्डी-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 31 जुलाई तक परिचालित की जाएगी। सिर्फ कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। सफर के दौरान कोविड-19 नियमों का पालन अनिवार्य है।

दो ट्रेनों में अतिरिक्त कोच : रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेनाें में अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराना शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दो एक्सप्रेस ट्रेन में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की गई है। 30 जून को परिचालित ट्रेन संख्या 01754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस व 1 जुलाई को परिचालित ट्रेन संख्या 01753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसी प्रकार 30 जून से 29 अगस्त-21 तक के लिए ट्रेन संख्या 02070 गोंदिया-रायगढ़ जन शताब्दी एक्सप्रेस में गोंदिया से एक नॉन एसी सेकंड सिटिंग कोच व 1 जुलाई से 30 अगस्त-21 तक के लिए ट्रेन संख्या 02069 रायगढ़-गोंदिया जन शताब्दी एक्सप्रेस में गाेंदिया से एक नॉन एसी सेकंड  सिटिंग कोच उपलब्ध कराया जाएगा।
 

Created On :   30 Jun 2021 10:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story