- Home
- /
- प्लाटधारकों को राहत : धमकाने वाले...
प्लाटधारकों को राहत : धमकाने वाले भू-माफियाओं की खैर नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कलमना क्षेत्र के वांजरा बस्ती में पिछले कुछ दिनों से दहशत में जी रहे कई प्लॉटधारकों ने अब राहत भरी सांस ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में जहां कई पीड़ित प्लॉटधारकों को कलमना थाने में बुलाकर उनके बयान लिए गए। वहीं कुछ पीड़ितों ने क्राइम ब्रांच पुलिस के कार्यालय में न्याय की गुहार लगाने दौड़ लगाई है। सूत्रों से पता चला है कि, भू-माफियाओं में खलबली मची हुई है। अब हर कोई खुद को बचाने के जुगाड़ में लग गया है। जिन लोगों के खिलाफ पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की है, उनमें कुछ लोग अपनी सफाई देने वरिष्ठ अधिकारियों के पास भी पहुंचे हैं। पुलिस के आला अफसर पहले ही इस मामले की जांच के आदेश दे चुके हैं। भूमाफियाओं खुद का दामन फंसते नजर आने पर वह अब बचाव की मुद्रा में आ गए हैं। लेडी डॉन भूमिगत है। क्षेत्र के पीड़ित नागरिकों का कहना है कि, यह पहला मौका है जब लेडी डॉन बस्ती में नागरिक एकत्रित होने पर नजर नहीं आ रही है।
गृहमंत्री से लगाएंगे गुहार
पुलिस आयुक्तालय में गुहार लगाने के बाद वांजरा बस्ती के पीड़ित प्लॉटधारक अब गृहमंत्री से न्याय की गुहार लगाने की तैयारी में हैं। नागपुर में ग्वालवंशी ने इसी तरह दहशत का माहौल पैदा कर कई नागरिकों से ठगी की थी। उस समय क्राइम ब्रांच के तत्कालीन पुलिस उपायुक्त संभाजी कदम और सहायक पुलिस आयुक्त वाघचौरे ने ग्वालवंशी पर शिकंजा कसा था। इस मामले में कई आरोपी पकड़े गए थे। शुरुआत में जब पीड़ितों ने ग्वालवंशी के खिलाफ शिकायतें दी थीं, तब पुलिस ने उसे बेहद हल्के में लिया था।
अब गंभीर हुई पुलिस
कलमना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली वांजरा बस्ती में भू-माफियाओं द्वारा 15 से अधिक लोगों को पीयू (पब्लिक यूटीलिटी) लैंड बेचने की बात सामने आते ही कलमना पुलिस अब गंभीर नजर आने लगी है। सोमवार को पुलिस ने इस प्रकरण में पीड़ितों को थाने में बुलाकर उनका बयान लेना शुरू कर दिए हैं। इसकी कलमना के वरिष्ठ थानेदार विश्वनाथ चव्हाण ने पुष्टि करते हुए कहा कि, पीड़ितों के बयान दर्ज होने के बाद उन लोगों को बुलाया जाएगा जिनके खिलाफ शिकायतें मिली हैं। उल्लेखनीय है कि, इस इलाके में एक ही प्लॉट कई बार बेचने वाले कुछ प्लॉट विक्रेताओं पर भी जांच की आंच आने वाली है। कलमना पुलिस थाने में रवि अण्णा, बाबूभाई सहित अन्य कई लोगों के खिलाफ प्लॉटधारकों ने शिकायत की हैं। पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल के मार्गदर्शन में इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
संदिग्ध पुलिसकर्मियों की भूमिका की होगी जांच
मामले को वरिष्ठ अधिकारियों ने काफी गंभीरता से लिया है। इस मामले में थाने के कुछ पुलिसकर्मियों की भू-माफियाओं के साथ मिलीभगत होने का संदेह पीड़ित प्लॉटधारकों ने जताया है। इसमें संबंधित पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच होने की संभावना भी जताई जा रही है। इस मामले में सही तरीके से गहन जांच होने पर बड़े मामले का खुलासा हो सकता है।
Created On :   13 July 2021 3:11 PM IST