रेमडेसिविर कालाबाजारी , कोर्ट ने ट्रायल शीघ्र पूर्ण करने कहा

Remdesivir black marketing, the court asked to complete the trial soon
रेमडेसिविर कालाबाजारी , कोर्ट ने ट्रायल शीघ्र पूर्ण करने कहा
रेमडेसिविर कालाबाजारी , कोर्ट ने ट्रायल शीघ्र पूर्ण करने कहा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेमडेसिविर कालाबाजारी के मामलों में  ट्रायल जल्द से जल्द पूर्ण करने के आदेश बाॅम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने निचली अदालत को जारी किए हैं। हाईकोर्ट ने शुक्रवार को जिला प्रधान व सत्र न्यायाधीश की उस रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है, जिसमंे ट्रायल कोर्ट द्वारा ट्रायल चलाने में देरी से साफ इंकार किया है। 

उल्लेखनीय है कि इस मामले में न्यायालयीन मित्र एड. श्रीरंग भंडारकर ने कोर्ट में शपथपत्र प्रस्तुत कर बताया है कि सातों प्रकरणों में से किसी में भी निचली अदालत ने कोई देरी या टालमटोल नहीं की है। हाईकोर्ट के आदेशानुसार ही नियमित सुनवाई जारी है। निचली अदालत ने कोविड के दौर में ऑनलाइन सुनवाई लेने का भी प्रयास किया, लेकिन तकनीकी समस्या के चलते ट्रायल की गति कम हो गई थी, वहीं कोरोनाकाल में अदालतों का कामकाज सीमित समय के लिए था, ऐसे में ट्रायल कोर्ट का काम तेजी से पूरा नहीं हो सका।

Created On :   7 Aug 2021 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story