- Home
- /
- कृषि पूरक व्यवसाय की बाधाएं शीघ्र...
कृषि पूरक व्यवसाय की बाधाएं शीघ्र दूर करें

डिजिटल डेस्क, अमरावती। चांदुर बाजार व अचलपुर तहसील के किसानों के पास की दुधारू व अन्य मवेशियों की जानकारी के संकलन के साथ किसानों को पूरक व्यवसाय में आनेवाली समस्याओं की जानकारी तत्काल देने और किसानों का सर्वे कर उनकी समस्याएं सुलझाने उपाययोजना करने के निर्देश जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दिए। वे शासकीय विश्रामगृह में आयोजित पशुसंवर्धन व जलसंपदा विभाग के विविध विषयों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। पशुसंवर्धन उपायुक्त डॉ. संजय कावरे, सहायक आयुक्त डॉ. राजेंद्र पेठे, जिला पशुसंवर्धन अधिकारी डॉ. पुरूषोत्तम सोलंके आदि इस समय उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि चांदुर बाजार तहसील के लघु पशुवैद्यकीय चिकित्सालय को अतिरिक्त जगह की आवश्यकता है, तत्काल उसका प्रस्ताव दें। धारणी के उपजिला अस्पताल की गुणवत्ता बढ़ी है। अस्पताल के पास का पशुवैद्यकीय अस्पताल नगर पंचायत की जगह पर तत्काल स्थलांतरित करने के लिए प्रादेशिक उपायुक्त कार्यालय की तरफ से प्रस्ताव देकर प्रयास करने के निर्देश भी उन्होंने दिए।
पुनर्वास प्रक्रिया प्राथमिकता से हल करें : मोर्शी तहसील के निम्न चारघड प्रकल्प के तहत प्रस्तावित काम की समीक्षा करते हुए 170 परिवार के मकानों के मूल्यांकन में व्याप्त त्रुटि की रिपोर्ट प्रस्तुत करने, शिकायतकर्ता के मकान का दोबारा मूल्यांकन करने की प्रक्रिया और निवारण तत्काल करने, प्रकल्पग्रसतों के पुनर्वसन की समस्या प्राथमिकता से हल करने और वरूड़ तहसील के नागठाणे गांव में जलापूर्ति के लिए पानी की पाइपलाइन की समस्या दूर करने के निर्देश राज्यमंत्री ने इस समय दिए। यह काम संबंधित ठेकेदार द्वारा पूर्ण न करने पर उसे काली सूची में डालने की चेतावनी भी कडू ने दी। बैठक में मुख्य अभियंता अभय पाठक, अधीक्षक अभियंता मेघा आक्केवार, उपविभागीय अभियंता सोहम मडघे उपस्थित थे।
Created On :   9 Jun 2022 2:18 PM IST