- Home
- /
- रामझूला के नीचे डेरा जमाए भिखारियों...
रामझूला के नीचे डेरा जमाए भिखारियों को हटाया

डिजिटल डेस्क,नागपुर । गांधीबाग जोन में रामझूला के नीचे डेरा जमाकर रह रहे भिखारियों का अतिक्रमण हटाकर ग्रीन जीम की जगह खाली की गई। अतिक्रमणधारकों ने कार्रवाई का विरोध किया। पुलिस के सहयोग से कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मनपा के प्रवर्तन विभाग और तहसील पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। प्रस्तावित ग्रीन जीम की जगह भिखारियों ने डेरा जमाकर अतिक्रमण किया था। जमीन पर कब्जा कर गंदगी करने से ग्रीन जीम बनाने में बाधा आ रही है। उन्हें वहां से हटाकर बाधा दूर की गई। कुछ बंद पड़े वाहन भी खड़े थे। उसे भी हटाकर जमीन खाली की गई। एक मिस्त्री ने लोहे का ठेला लगाकर वाहर दुरुस्ती की दुकान लगा रखी थी। उसे जब्त किया गया। उसके बाद नंगा पुतला के पास लगाए गए 7 ठेलेवालों को हटाकर 13500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। हनुमान नगर जोन में तुकड़ोजी पुतला चौक से रघुजी नगर चौक, शक्करदरा चौक, गजानन चौक, संगम टॉकीज चौक, आवारी चौक, क्रीड़ा चौक मार्ग का अतिक्रमण साफ किया गया। फुटपाथ से ठेले और दुकानों के 32 अतिक्रमण हटाए गए।
Created On :   23 Oct 2021 8:40 PM IST