सात दिन में आलापल्ली-आष्टी मार्ग की मरम्मत करें, अन्यथा आंदोलन 

Repair Alapalli-Ashti road in seven days, otherwise agitation
सात दिन में आलापल्ली-आष्टी मार्ग की मरम्मत करें, अन्यथा आंदोलन 
जिला प्रशासन को चेतावनी  सात दिन में आलापल्ली-आष्टी मार्ग की मरम्मत करें, अन्यथा आंदोलन 

डिजिटल डेस्क, अहेरी (गड़चिरोली)। लगातार हुई मूसलाधार बारिश और सुरजागढ़ लौह पहाड़ी के ट्रकों की आवाजाही के कारण आलापल्ली-आष्टी मार्ग लोगों के लिए जानलेवा साबित होने लगा है। सड़क मरम्मत की मांग लगातार करने के बाद भी प्रशासन द्वारा निरंतर अनदेखी की जा रही है। इस कारण संतप्त आविसं कार्यकर्ताओं ने शनिवार की शाम को अहेरी तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। साथ ही आगामी सात दिनों के भीतर सड़क मरम्मत का कार्य शुरू न करने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी। तहसीलदार ओमकार ओतारी को सौंपे गये ज्ञापन में जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष अजय कंकडालवार ने बताया कि, आलापल्ली-आष्टी महामार्ग पर ट्रकों की आवाजाही बढ़ गयी है। 

सुरजागढ़ लौह पहाड़ी से कच्चा लौहा भरकर इसी मार्ग से ट्रक चंद्रपुर जिले की ओर गुजरते हैं। ट्रकों में कच्चा लोहा होने के कारण इस मार्ग पर धूल का आलम भी बना हुआ है। साथ ही सड़क की हालत पूरी तरह जर्जर हो चली है। क्षेत्र के विद्यार्थी इसी सड़क से अपनी स्कूलों व महाविद्यालयों में  पहुंचते हंै लेकिन  सड़क खस्ता हो जाने से आवागमन में विद्यार्थियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर अब तक कई बार सड़क दुर्घटनाएं हुईं हंै। बावजूद इसके सड़क मरम्मत का कार्य आरंभ नहीं हो पाया। आगामी सात दिनों के भीतर सड़क मरम्मत शुरू नहीं किया गया तो तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी इस समय जिप के पूर्व अध्यक्ष कंकडालवार ने  दी है।  इस समय उनके साथ जिप के पूर्व अध्यक्ष रवि ओल्लालवार, बोरी ग्रापं के सरपंच शंकर कोडापे, राजपुर पैच की सरपंच वेलादी, नितीन गुंडावार, खमनचेरू की सरपंच शालू मडावी, लगाम के सरपंच सुरेश गंगादरीवार, सोयल पठान, पांडूरंग रामटेके, रवि नेलकुद्री, प्रशांत गोडसेलवार समेत ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
 
 
 

Created On :   22 Aug 2022 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story