अचानक मशीन शुरू होने से मरम्मत कर रहे ऑपरेटर की मौत

Repair operator dies due to sudden machine start
अचानक मशीन शुरू होने से मरम्मत कर रहे ऑपरेटर की मौत
अचानक मशीन शुरू होने से मरम्मत कर रहे ऑपरेटर की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बुटीबोरी एमआईडीसी की चांनविम नामक प्लास्टिक चेयर उत्पादन कंपनी में मशीन की मरम्मत करते समय ऑपरेटर राजेंद्र अंजीलाल कटरे (27) की दबकर मौत हो गई। वह मूलरूप से कवलेवाड़ा बालाघाट (मध्य प्रदेश) का रहने वाला था।  जानकारी के अनुसार, राजेंद्र चार साल से कंपनी में आशीष फलके नामक ठेकेदार के पास चेयर मोल्ड मशीन पर बतौर आॅपरेटर  कार्यरत था। मशीन बिगड़ने पर राजेंद्र रिपेयरिंग कर रहा था। इस बीच, सुपरवाइजर पवन ढोबले ने मशीन की बटन दबा दी।

अचानक मशीन शुरू होने से राजेंद्र को संभलने का मौका भी नहीं मिला और उसका सिर दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई।  मामले की शिकायत राजेंद्र के भाई जितेंद्र अंजीलाल कटरे ने एमआईडीसी बोरी पुलिस से की है। पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए नागपुर के मेडिकल अस्पताल रवाना किया। सुपरवाइजर पवन ढोबले के खिलाफ भादंवि की धारा 287, 304 (अ) के तहत मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच पीएसआई दिनकर दराडे कर रहे हैं।

परिजनों को सौंपा 5 लाख रुपए नकद
घटना की जानकारी राजेंद्र के परिजनों से शिवसेना उपजिला प्रमुख यशवंत (गुड्डू) रहांगडाले को मिली। रहांगडाले ने एमआईडीसी बोरी थाने से संपर्क कर घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज और कंपनी मालिक को बुलाकर परिजनों को नकद 5 लाख रुपए की राशि सौंपी। परिजनों को नियमानुसार बीमा कंपनी द्वारा राशि मिलने की जानकारी भी दी। इस दौरान एकता कामगार संगठन के अध्यक्ष यजेन्द्र सिंह ठाकुर, सजंय राऊत, सुरेश बिसेन, महेश पटले, इम्तियाज अली आदि उपस्थित थे।

अनजाने में चलाई मशीन      
ऑपरेटर राजेंद्र ने किसी को कोई जानकारी नहीं दी थी कि वह मशीन सुधार रहे हैं। जानकारी के अभाव में सुपरवाइजर ने मशीन चला दी और यह हादसा हो गया। ईएसआईसी, बीमा के अलावा मृतक के परिजनों को कंपनी 5 लाख का मुआवजा दे रही है।   राकेश सुराणा, मालिक, चांनविम कंपनी

उचित मुआवजा देने के निर्देश
ऑपरेटर ने मशीन का बॉक्स बंद नहीं किया होता तो शायद हादसा नहीं होता। बीमा व भविष्य निधि लाभ के अलावा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने के निर्देश दिए गए हैं। शरद धनविजय, उपसंचालक, औद्योगिक सुरक्षा व स्वास्थ्य
 

Created On :   24 Feb 2021 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story