- Home
- /
- नागपुर के मेट्रो स्टेशन पर बापू की...
नागपुर के मेट्रो स्टेशन पर बापू की कुटी की प्रतिकृति तैयार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। . महामेट्रो की ओर से वर्धा मार्ग स्थित एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन यहां सेवाग्राम (वर्धा) बापू कुटी की थीम पर मेट्रो स्टेशन परिसर मे बापू कुटी की प्रतिकृति तैयार की गई है। बापू कुटी की संकल्पना महामेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. ब्रजेश दीक्षित की है।
एसटी कर्मचारियों का बीमा खत्म
एसटी कर्मचारियों का कोविड-19 बीमा खत्म हो गया है, ऐसे में उन्हें डर के साए में काम करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने जल्दी उनके सेहत को ध्यान में रखते हुए बीमा की अवधि बढ़ाने की मांग भी की थी, लेकिन अभी तक इसकी कोई सुध नहीं ली जा रही है। सामान्य यात्रियों के लिए शुरू एसटी बसों में प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं। ऐसे में इन बसों को गंतव्य तक पहुंचाने वाले ड्राइवर व कंडक्टर को कोरोना संक्रमण होने की ज्यादा आशंका होती है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए राज्य सराकर की ओर से ड्राइवर व कंडक्टर के लिए कोविड-19 बीमा सुरक्षा लागू की थी। किसी भी चालक या वाहक की कोरोना संक्रमण से मौत होने पर उसके परिवार को यह राशि दी जाती है।
फिट इंडिया दौड़ का आयोजन
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक डाॅ.ए.पी. महेश्वरी के मार्गदर्शन में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की विभिन्न संस्थानों में 1 व 2 अक्टूबर को फिट इंडिया दौड़ का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन संजय कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, आरती सिंह, अध्यक्ष, आरसीडब्ल्यूए आदि की उपस्थिति में किया गया। फिट इंडिया दौड़ में नागपुर केंद्र के अधिकारी, जवानों एवं उनके परिवार द्वारा प्रत्येक को रोजाना कम से कम 5 किलोमीटर तक दौड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना महामारी से संबंधित अन्य सुरक्षा दिशा-निर्देशों को अपनाते हुए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। समापन अवसर पर संजय कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए।
Created On :   3 Oct 2020 5:37 PM IST