- Home
- /
- प्रतिभा सिंह, उनके दो बेटों के...
प्रतिभा सिंह, उनके दो बेटों के खिलाफ मारपीट व दस्तावेज छीनने की रिपोर्ट दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जिला अदालत ने बरगी विधायक प्रतिभा सिंह, उनके पुत्र जनपद अध्यक्ष गोलू उर्फ अनुराग सिंह और मंडी अध्यक्ष नीरज सिंह के खिलाफ धारा 294, 323, 506 बी, 452, 379 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जिला अदालत ने यह पहल हाईकोर्ट के निर्देश के बाद की है। विधायक प्रतिभा सिंह और उनके दो बेटों के विरुद्ध उनकी बहू ज्योति सिंह ने प्रताड़ित करने और संपत्ति के दस्तावेज छीन ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले की सुनवाई 16 अगस्त को होगी।
मकान में घुस कर की मारपीट, दस्तावेज छीने
राइट टाउन निवासी ज्योति सिंह की ओर से दायर परिवाद में कहा गया कि उसके पति नितिन सिंह का निधन हो गया है। 30 मार्च 2017 को उनकी सास बरगी विधायक प्रतिभा सिंह, उनके पुत्र गोलू सिंह और नीरज सिंह जबरन उसके घर में घुस गए। तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और संपत्ति के दस्तावेज व अन्य कीमती सामान उठा ले गए। इसकी शिकायत मदनमहल पुलिस स्टेशन, महिला थाना और पुलिस अधीक्षक से की गई, लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस मामले में मई 2017 में हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने ज्योति सिंह को सुरक्षा देने का आदेश दिया था। इस मामले में प्रकरण दर्ज करने के लिए निचली अदालत जाने का निर्देश दिया गया। हाईकोर्ट के निर्देश पर निचली अदालत में परिवाद दायर किया गया।
दूध में पानी की मिलावट
खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा लिए गए दूध के दो सैम्पल जांच में फेल हो गए हैं। भोपाल स्थित प्रयोगशाला में नमूनों की जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि दूध में पानी की मिलावट की गई है। इसके बाद अब खाद्य अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। खाद्य अधिकारी अमरीश दुबे के अनुसार, बीते दिनों विभाग की टीम ने दो अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए दूध के सैम्पल लिए थे, जिनकी गुणवत्ता की जांच विभाग की भोपाल स्थित प्रयोगशाला में की गई। रिपोर्ट आने के बाद यह बात सामने आई है कि दोनों ही सैम्पल में दूध के अलावा पानी की मिलावट की गई थी। बताया जाता है कि विभाग के अधिकारियों ने अधारताल स्थित बनारसी डेयरी और परियट स्थित नानक डेयरी से लिए गए दूध के सैम्पल फेल हो गए हैं।
Created On :   7 Jun 2018 2:34 PM IST