आयरलैंड से आए 6 साल के बालक की रिपोर्ट निगेटिव,नए स्ट्रेन का था संदेह

Report of a 6-year-old boy from Ireland was negative, suspected of new strain
आयरलैंड से आए 6 साल के बालक की रिपोर्ट निगेटिव,नए स्ट्रेन का था संदेह
आयरलैंड से आए 6 साल के बालक की रिपोर्ट निगेटिव,नए स्ट्रेन का था संदेह

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कोरोना के नए स्ट्रेन के मरीजों को लेकर शहर में भी दहशत बनी हुई है। मेडिकल में अब तक 9 मरीज भर्ती किए गए हैं। इसमें से 3 की रिपोर्ट नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से दो दिन पहले निगेटिव आई। इसके बाद गुरुवार को आयरलैंड के डबलिन से आए 6 साल के लड़के की रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है। मेडिकल अस्पताल के पेइंग वार्ड में नए स्ट्रेन के संदिग्ध मरीजों को रखा गया है। अब तक वार्ड में 8 मरीज भर्ती हो चुके हैं, जिसमें से 4 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पांच अब भी भर्ती हैं।

Created On :   8 Jan 2021 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story