- Home
- /
- अब फेफड़ों की जांच की 2 मिनट में...
अब फेफड़ों की जांच की 2 मिनट में रिपोर्ट : डॉ. मेश्राम

डिजिटल डेस्क, नागपुर । फेफड़ों की जांच के लिए नई तकनीक आ गई है 2 मिनट में अब फेफड़ों की जांच की रिपोर्ट मिल जाएगी इस नई तकनीक से छोटे बच्चों, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं, वेंटीलेटर पर भर्ती मरीजों की जांच करने में आसानी होगी, जबकि पहले जांच करना ही संभव नहीं था। यह बात टीबी चेस्ट फिजीशियन डॉ. सुशांत मेश्राम ने कही। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मॉडर्न टेक्नोलॉजी इन डायग्नोसिस ऑफ एयरवे डिसऑर्डर्स पर आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इंडियन चेस्ट सोसायटी के अध्यक्ष टीबी एडं चेस्ट विशेषज्ञ डॉ. राजेश स्वर्णकार, डॉ. मनोज पेढे, अमेरिका के वैज्ञानिक रोबेरटो पेरिसिन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
2 मिनट में पता चल जाता है बीमारी का कारण
डॉ. मेश्राम ने बताया कि पहले सांस नलिका और फेफड़ों की जांच स्पायरोमेट्री टेक्नोलॉजी से की जाती थी। इसमें यह परेशानी थी कि छोटे बच्चों, बुुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं और वेंटीलेटर पर भर्ती मरीजों की जांच नहीं की जा सकती थी, लेकिन इम्पल्स आसिलोमेट्री टेक्नोलॉजी एवं कीनो टेक्नोलॉजी से 3 साल से ऊपर के किसी भी उम्र के व्यक्ति की जांच की जा सकती है। जांच से 2 मिनट में मालूम हो जाता है कि खांसी का कारण अस्थमा या कोई अन्य कारण है। आभार प्रदर्शन डॉ. सुशांत मुले ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ. अविनाश गंधारे, डॉ. रवि यादव सहित विभाग के सभी निवासी चिकित्सकों ने अथक प्रयास किए।
पं. धाकडे का सांस्कृतिक गौरव पुरस्कार के लिए चयन
महाराष्ट्र शासन के "सांस्कृतिक गौरव पुरस्कार" के लिए शहर के संगीत विशारद पं. प्रभाकर धाकडे का चयन किया गया है। धाकडे के चयन पर डेक्कन यूथ वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष राजेश खरे, कराओ के सिंगर क्लब के संचालक प्रफुल्ल शाह, हर्माेनी इवेंट के राजेश समर्थ, म्यूजिक एंड मी अकादमी की संयाेजिका शालिनी सिन्हा, साउंड ऑफ म्यूजिक के बाबूभाई पटेल, स्वर मिलन संगीत अकादमी के जयप्रकाश मालवीय, निवेदक ओमप्रकाश शाहू, गायक सागर मधु मटके, नंदा डाेंगरे, सतीश गजभिये, सुलभा मांडेकर, पद्माकर मस्के, भीमराव घरडे, शैला काचाेले, आनंद भगत, अरविंद देवगडे, समीर पठान, नंदा धारगावे, जया धाबेकर, वैशाली गणाेरकर, स्वामीनाथन अय्यर, अल्पा तलविया, नाट्य कलाकार संजीवनी चाैधरी, शेख असलम आदि ने उनका अभिनंदन किया है।
Created On :   8 Feb 2019 12:54 PM IST