आव्हाड की बेटी को कोरोना पीड़ित बताने वाले रिपोर्टर, एंकर पर कार्रवाई के आदेश

Reporters calling Awhads daughter a corona victim, orders for action on anchor
आव्हाड की बेटी को कोरोना पीड़ित बताने वाले रिपोर्टर, एंकर पर कार्रवाई के आदेश
आव्हाड की बेटी को कोरोना पीड़ित बताने वाले रिपोर्टर, एंकर पर कार्रवाई के आदेश

 डिजिटल डेस्क, मुंबई। गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड की बेटी को कोरोना संक्रमित बताने के मामले में एक अंग्रेजी चैनल के एंकर और संवाददाता के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख के मुताबिक कोरोना पीड़ित के नाम का खुलासा नहीं होना चाहिए इसलिए मैंने कार्रवाई के आदेश दिये हैं। लेकिन आव्हाड ने चिंता दिखाने के लिए देशमुख को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया कि मैंने किसी के खिलाफ मामला ना दर्ज करवाने का फैसला किया है। चैनल अपना काम करतें हैं। उनका फैसला लोगों पर छोड़ देना चाहिए।
 देशमुख ने कहा कि चैनल ने झूठी खबर प्रसारित की थी कि आव्हाड की बेटी  स्पेन से लौटने के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है।

 खास बात यह है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के नाम का खुलासा नहीं होना चाहिए। लेकिन लड़की का नाम प्रसारित कर चैनल ने जानबूझकर नियमों की अवहेलना की और गैर जिम्मेदाराना काम किया गया। यह बेहद गंभीर मामला है खासकर तब जब कोरोना के चलते लोगों में घबराहट है। ऐसे में लोगों को डराने वाली झूठी खबरें प्रसारित करना गलत है। इसलिए नियमों के तहत एंकर, रिपोर्टर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। हालांकि इस पर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने  सवाल उठाते हुए आव्हाड को भी कटघरे में खड़ा किया और एक वीडियो ट्वीट करते हुए दावा किया कि उन्होंने एक चैनल पर कोरोना पीड़ित ठाणे के पत्रकारों के नाम लिए थे ऐसे में क्या उनके खिलाफ भी कानून के तहत कार्रवाई होगी। वही मामले में खुद को फंसता देख आव्हाड बैकफुट पर आ गए और शिकायत न करने की बात कही।

Created On :   16 April 2020 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story