- Home
- /
- गाडगेबाबा गौरक्षण में लंपी पर...
गाडगेबाबा गौरक्षण में लंपी पर रिसर्च शुरू

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर(अमरावती)। गाडगेबाबा गौरक्षण में लंपी बीमारी पर संशोधन काम शुरू किया गया है। गाडगेबाबा मंडल के अध्यक्ष प्रो. गजानन भारसाकले ने पिछले छह माह से बीमारी के कारण और इसे ठीक करने के लिए प्रयास आरंभ किया। उन्होंने दिखाया कि एक महीने के लगातार इलाज के बाद एक जानवर गांठ से पूरी तरह मुक्त हो गया। किसानों व पशुपालकों से मामले में ध्यान देने का आग्रह किया। संभाग के पशु चिकित्सा अधिकारी ने भारसाकले के अनुरोध पर हाल ही में सद्भावना दौरा किया। इसमें डॉ. वी. बी. देशमुख, डॉ. राजेश निचल, पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉ. अनिल गवई, सहायक पशुधन विकास अधिकारी, नारदोडा केंद्र के साथ-साथ भंडारा जिले के सतोना के सरकार द्वारा नियुक्त पशुधन विकास अधिकारी डॉ. मुकेश कपाघाटे ने प्रयास किया। प्रा. गजानन भारसाकले इस गोरक्षा के संस्थापक संचालक हैं और वे लगातार पांच वर्ष से इस स्थान पर गौ सेवा से संबंधित विभिन्न प्रकार के कृषि प्रयोग और शोध कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा किया गया शोध आगामी समय में राज्य के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने की संभावना जताई जा रही है।
Created On :   26 Dec 2022 4:16 PM IST