- Home
- /
- अमरावती के धारणी व तिवसा नपं चुनाव...
अमरावती के धारणी व तिवसा नपं चुनाव के लिए आरक्षण ड्रॉ घोषित

डिजिटल डेस्क, धारणी/तिवसा । अमरावती जिले की चारों ही ग्राम पंचायतों का कार्यकाल गत वर्ष खत्म हो चुका है। किंतु कोरोना संक्रमण के कारण इन चुनावों को स्थगित कर दिया गया था। ग्राम विकास मंत्रालय की अेार से नगर पंचायत चुनावों की घोषणा करने के बाद प्रभाग रचना का कार्य पूरा किया जा चुका है। चुनाव आयोग के आदेशानुसार धारणी व तिवसा नगर पंचायतों में उपविभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में आरक्षण ड्रॉ घोषित किया गया। आरक्षण ड्रॉ में महिलाओं को 54 प्रतिशत सीटों पर सुरक्षा प्रदान हुई है।
धारणी नगर पंचायत की 17 सीटों में से खुला प्रवर्ग के लिए 6 सीटंे आरक्षित की गई हैं। जबकि अनुसूचित जाति के लिए चार, अनुसूचित जनजाति के लिए चार सीटों को आरक्षित किया गया है। इसके अलावा तीन सीटंे ओबीसी के लिए आरक्षित की गई हैं। इन सभी 17 सीटों में से 9 सीटों महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। यह आरक्षण ड्रॉ धारणी के उपविभागीय अधिकारी वैभव महात्मे, तहसीलदार व मुख्य अधिकारी मिवाद पलकी की मौजूदगी में बच्चे के हाथों कराया गया।
इसी तरह तिवसा नगरपंचायत के लिए भी आरक्षण ड्रॉ की घोषणा की गई है। आरक्षण ड्रॉ के मौके पर उपविभागीय अधिकारी नितिन व्यवहारे, तहसीलदार वैभव फरतारे, मुख्य अधिकारी पल्लवी सोटे उपस्थित थ्े। तिवसा नगर पंचायत की 9 सीटंे महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है। वहीं 2 सीटें अनुसूचित जनजाति, 9 सीटंे खुला प्रवर्ग, जबकि 4 सीटें अनुसूचित जाति व 2 सीट ओबीसी के लिए आरक्षित की गई है।
Created On :   13 Nov 2021 3:08 PM IST