- Home
- /
- भगुरा और गायवाड़ी ग्रापं का नए सिरे...
भगुरा और गायवाड़ी ग्रापं का नए सिरे से निकाला जाएगा आरक्षण

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर जिलाधिकारी कार्यालय ने पिछले दिनों जिले के सभी 257 ग्रामपंचायत के चुनाव की घोषणा की। अमरावती जिले की दिसंबर 2022 में अवधि खत्म होनेवाली ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए निर्देश प्राप्त हुए हैं। अमरावती जिले के नांदगांव खंडेश्वर तहसील अंतर्गत आनेवाली भगुरा व दर्यापुर तहसील की गायवाड़ी ग्रामपंचायत का आरक्षण नए सिरे से निकालने के आदेश आयोग ने दिए हंै। यह दोनों ग्राम पंचायत पुन: स्थापित की गई है। जिससे यहां का आरक्षण नए सिरे से करने के निर्देश शुक्रवार 21 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने जिलाधिकारी कार्यालय को दिए है। इस कारण आगामी सप्ताह जिले की कुल 257 ग्रामपंचायतों के चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के संकेत जिलाधिकारी कार्यालय ने दिए है। उल्लेखनीय है कि अमरावती जिले की भगुरा व गायवाड़ी यह दोनों ग्राम पंचायते छोड़ी तो शेष 256 ग्रामपंचायतों का आरक्षण पहले ही घोषित हो चुका है। जिससे भगुरा व गायवाड़ी इन दो ग्रामपंचायतों का आरक्षण घोषित होते ही आयोग द्वारा ग्रामपंचायत चुनाव की तारीख निश्चित किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
सोमठाना ग्रापं पर प्रशासक की नियुक्ति के आदेश
जिले के चिखलदरा तहसील अंतर्गत सोमठाना (मोताखेड़ा) इस ग्रामपंचायत में पिछले दिनों 17 अक्टूबर को सरपंच व सदस्यों के लिए मतदान कराया गया था। ग्राम पंचायत गठित होने के लिए 8 में से कम से कम 5 सदस्यों की आवश्यकता रहती है। किंतु सोमठाना ग्राम पंचायत में सरपंच और दो सदस्य निर्वाचित हुए है तथा अनिल मावस्कर यह एक ही व्यक्ति सरपंच और सदस्य दोनों पदों पर निर्वाचित हुआ है। 20 अक्टूबर को अनिल मावस्कर ने निर्विरोध निर्वाचित हुए ग्राम पंचायत सदस्य पद का इस्तीफा दिया है। जिससे उनका यह पद रिक्त हुआ। वर्तमान में ग्राम पंचायत में सरपंच व एक सदस्य इस तरह की स्थिति निर्माण होने से सोमठाना ग्राम पंचायत पर प्रशासक नियुक्त करने के निर्देश उपजिला चुनाव अधिकारी नरेंद्र फुलझेले ने जिप सीईओ को दिए है।
सभी 257 ग्रापं की अंतिम मतदाता सूची घोषित
राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले के अक्टूबर 2022 से दिसंबर 2022 इस समयावधि मेंं अवधि खत्म होनेवाली 14 तहसील की कुल 257 ग्राम पंचायत के आम चुनाव के लिए प्रभाग निहाय अंतिम मतदाता सूची संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय, पटवारी कार्यालय, मंडल अधिकारी कार्यालय, पंचायत समिति व तहसील कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर शुक्रवार 21 अक्टूबर को घोषित की गई है। इस तरह की जानकारी उपजिला चुनाव अधिकारी नरेंद्र फुलझेले ने दी है।
Created On :   22 Oct 2022 5:09 PM IST