- Home
- /
- जलाशय लबालब : अपर वर्धा जलाशय के...
जलाशय लबालब : अपर वर्धा जलाशय के नौ गेट खुले

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जुलाई महीने की अंतिम सप्ताह में अमरावती जिले समेत विदर्भ में मूसलाधार बारिश के कारण जिले के सबसे बड़े अपर वर्धा जलाशय समेत संभाग के 9 बड़े प्रकल्पों में से 8 जलाशय के गेट खोले गए थे। वर्तमान में अपर वर्धा के 9 गेट 40 सेंमी से खुले कर उसमें से 575 क्यूमिक पानी छोड़ा जा रहा हैै। इसके अलावा संभाग के यवतमाल जिले के पुस प्रकल्प, अरुणावती, बेंबला, अकोला जिले के वान, बुलढाणा जिले के पेनटाकली प्रकल्प से रविवार, 14 अगस्त को पानी छोड़ा गया। बता दें कि एक सप्ताह की विश्रांती के बाद अगस्त महीने में समूचे विदर्भ में फिर मूसलाधार बारिश हुई। इस वर्ष पहली बार अपर वर्धा के सभी 13 गेट दो महीने में पांच बार खोले गए। पिछले दो दिनों से इस जलाशय के पानलोट क्षेत्र यानी मध्यप्रदेश में बारिश का जोर कम हो जाने से इस जलाशय के 4 गेट शनिवार को बंद किए गए।
जानकारी के अनुसार अगस्त महिने के दूसरे सप्ताह में मध्यप्रदेश और सालबर्डी की पहाडियों में अतिवृष्टि होने के कारण पांच दिन पहले अपर वर्धा जलाशय के सभी 13 दरवाजें खोले गए थे। अपर वर्धा जलाशय के सभी 13 दरवाजे लगभग 120 मीटर से खोले जाने के कारण वर्धा नदी को बाढ आने से कौंंडण्यपुर से आर्वी जानेवाले मार्ग पर बना पुल क्षतिग्रस्त होने सेे इस मार्ग की यातायात अभी भी बंद की गई है। शनिवार को पानी का जोर कम होने के कारण अपर वर्धा के 13 में से चार दरवाजें बंद कर 9 दरवाजे 40 सेंमी से खोले गए। इसके अलावा संभाग के शेष बडे प्रकल्पोंं मेंं अपर वर्धा के पुस प्रकल्प का एक दरवाजा 41 सेंंमी से खोला गया है। अरुणावती प्रकल्प के दो दरवाजे 10 सेंमी से खोले गए है। बेंबला प्रकल्प के 6 गेट से 25 सेंमी से खुले है। अकोला जिले वान प्रकल्प के दो गेट 30 सेंमी से खुले रखकर वहां से 34.86 घनमीटर प्रति सेंकद पानी छोडा जा रहा है। वहीं बुलढाणा जिले के पेनटाकली प्रकल्प के दो गेट 10 सेंमी से खोलकर वहां से 1939 घनमीटर प्रतिसेंकद से पानी छोडा़ जा रहा है।
Created On :   16 Aug 2022 2:29 PM IST