- Home
- /
- जेजे अस्पताल मारपीट मामला : मंत्री...
जेजे अस्पताल मारपीट मामला : मंत्री से मिले आश्वासन के बाद काम पर लौटे रेजिडेंट डॉक्टर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सरकार से सुरक्षा का लिखित आश्वासन मिलने के बाद जेजे अस्पताल के डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ले ली है। शनिवार को मरीज के रिश्तेदारों द्वारा दो डॉक्टरों पर हमले के बाद से ही रेजिडेंट डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर चले गए थे और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बिना काम पर लौटने से इनकार कर रहे थे। मंगलवार को मेडिकल शिक्षा मंत्री गिरीष महाजन से बातचीत के बाद रेजिटेंड डॉक्टरों की संस्था मार्ड के प्रतिनिधियों ने हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने का ऐलान किया।
मंत्री से मिले अश्वासन के बाद काम पर लौटे डॉक्टर
सरकार ने डॉक्टरों की मांग के मुताबिक सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों में 1100 सुरक्षा रक्षक तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा अस्पतालों में एक केंद्रीयकृत अलार्म सिस्टम भी लगेगा। जेजे अस्पताल में कुल 28 जगहों पर सुरक्षा रक्षक तैनात करने का फैसला किया है। इसके अलावा अगले डेढ़ महीनों में डॉक्टरों के पास एक अलार्म सिस्टम लगाया जाएगा जिससे किसी भी खतरे की आशंका को देखते ही वे बेल दबाकर दबाकर सुरक्षा रक्षकों को इसकी सूचना दे सकते हैं।
रेजिडेंट डॉक्टरों ने ली हड़ताल वापस
इससे पहले डॉक्टरों पर हमले के बाद सरकार ने अस्पताल के मुख्य द्वार पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए थे लेकिन वे भी हमला रोक पाने में नाकाम रहे। शनिवार हो दो डॉक्टरों से मारपीट के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। लेकिन डॉक्टर इससे संतुष्ट नहीं थे और पर्याप्त सुरक्षा के बिना काम पर लौटने को तैयार नहीं थे। सरकार से कई दौर की बातचीत के बाद आखिरकार समझौता हो गया।
Created On :   22 May 2018 8:11 PM IST