नए बजट में देश को सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प

डिजिटल डेस्क पन्ना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी ने केंद्रीय बजट 2023-24 का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है वह मध्यप्रदेश, देश, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों को और समाज के हर वर्ग को ताकत देगा। आजादी के अमृतकाल में प्रस्तुत इस बजट के माध्यम से प्रधानमंत्री ने देश को सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प जताया है। उन्होंने बजट को सर्वसमावेशी बताते हुए प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय वित्तमंत्री का आभार व्यक्त किया। श्री तिवारी ने कहा कि गुड इकॉनोमी इज द गुड पॉलीटिक्स। इस लिहाज से देखें तो प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रस्तुत आम बजट देश को आगे बढाने वाला, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला बजट है और यही अच्छी राजनीति है। उन्होंने कहा कि यह सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय बजट देश के विकास को नई गति प्रदान करेगा।
Created On :   5 Feb 2023 2:51 PM IST