युवाओं के हाथ राजधानी भोपाल के सबसे बड़े गुरुद्वारे नानकसर की सेवा का जिम्मा

Responsibility of the service of Nankasar is in  the hands of youth
युवाओं के हाथ राजधानी भोपाल के सबसे बड़े गुरुद्वारे नानकसर की सेवा का जिम्मा
युवाओं के हाथ राजधानी भोपाल के सबसे बड़े गुरुद्वारे नानकसर की सेवा का जिम्मा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। खालसा यूथ विंग ने नानकसर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव जीत लिए हैं। जिसके परिणाम देर रात ढाई बजे घोषित हुए। कमेटी के मुख्य सेवादार (अध्यक्ष) परमवीर सिंह वजीर टीम के साथ विजयी हुए है। सबसे ज्यादा मतों से यूथ विंग के युवा अमरीक सिंह जीते हैं। खास बात है कि प्रबंधक कमेटी की बागडोर 25 साल बाद युवा हाथों में आई है। जो अपने आप में अलग बात है।पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कमेटी की जिम्मेदारी यूथ विंग को सौंप दी है। चुनाव के दौरान चाक चौबंद सुरक्षा के लिए पुलिस बल मौजूद था। देर रात परिणाम आने तक हजारों की तादाद में संगत की मौजूदगी रही।

 

 

Created On :   22 Sept 2018 4:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story