- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Restriction on removal of new case in the Containment Zone in 14 days
दैनिक भास्कर हिंदी: कंटेनमेंट जोन में 14 दिनों में नया मामला न मिलने पर हटेगी पांबदी

डिजिटल डेस्क, मुंबई । राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि कोरोनासंक्रमण को लेकर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित इलाके में अगर 14 दिनों तक वायरस संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आता तो वहां से पाबंदी हटा ली जाएगी। इसके पहले यह अवधि 28 दिनों की थी। शुक्रवार को टोपे ने बताया कि इस समय महाराष्ट्र में करीब 3,900 कंटेनमेंट (निषिद्ध) क्षेत्र है। टोपे ने कहा कि अब तक के दिशा निर्देशों के मुताबिक28 दिनों तक कोविड-19 का मामला नहीं आने पर निषिद्ध क्षेत्र संबंधी पाबंदी समाप्त होती थी। मंत्री ने दोहराया कि आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर निषिद्ध क्षेत्र में किसी भी तरह की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी।उन्होंने कहा कि राज्य के अन्य हिस्से चरणबद्ध तरीके से खोलने के बावजूद निषिद्ध क्षेत्रों में जारी पाबंदी जारी रहेगी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के निजी लैब में 2200 रुपए में होगी कोरोना जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 प्रबंधन को लेकर महाराष्ट्र समेत चार राज्यों को जारी किया नोटिस
दैनिक भास्कर हिंदी: 8 जिलों में कम हुए आरक्षण और मेडीगड्डा बैराज को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने बनाई समितियां
दैनिक भास्कर हिंदी: अब महाराष्ट्र आने वाले प्रवासी मजदूरों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन, बनेगा इंडस्ट्रियल लेबर ब्यूरो
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में जल्द ही होगी 100 कोरोना जांच प्रयोगशालाः उद्धव