दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र : कल ऑनलाइन घोषित होगा 10th क्लास का रिजल्ट, यहां देखें नतीजे

June 7th, 2018

डिजिटल डेस्क, पुणे। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई दसवीं की परीक्षा के नतीजे शुक्रवार, 8 जून को दोपहर एक बजे ऑनलाइन घोषित किए जाएंगे। जिसकी जानकारी मंडल की अध्यक्षा शकुंतला काले ने दी। मंडल के पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नाशिक, लातूर और कोंकण इन नौ विभागीय मंडलों द्वारा मार्च 2018 में दसवीं की परीक्षा ली गई थी। इसके नतीजे शुक्रवार को दोपहर एक बजे ऑनलाइन से घोषित किए जाएंगे।


इन वेबसाइट्स पर दिखे जा सकते हैं नतीजे

www.mahresult.nic.in
www.result.mkcl.org
www.maharashtraeducation.com
www.rediff.com/exams 


एसएमएस के जरिए भी देख सकेंगे नतीजे
मोबाइल एसएमएस सेवा द्वारा भी नतीजे देखे जा सकेंगे। उसके लिए बीएसएनएल मोबाइल नंबर से 57766 इस नंबर पर MHSSC<space> <सिट नंबर> यह एसएमएस करना होगा।