- Home
- /
- किसान से रिश्वत लेते राजस्व सहायक व...
किसान से रिश्वत लेते राजस्व सहायक व सहयोगी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। तहसील कार्यालय सावनेर के राजस्व सहायक क्लर्क राजेंद्र जीवन उबाले (52) व उनके निजी सहयोगी शुभम सुभाष साबले (23) को एक किसान से 55 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को एसीबी के दस्ते ने उनके कार्यालय में पकड़ा। दोनों ने किसान को व्यावसायिक उपयोग के लिए खेती का कुछ हिस्सा गैर-कृषि करके देने बदले में 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
ऐसे फंसे जाल में
एसीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता बाबा फरीद नगर, नागपुर निवासी है। उसके पिता के नाम पर मौजा कवडस तहसील में 0.56 हेक्टेयर खेती है। इसमें से वह 0.10 हेक्टेयर व्यवसाय करने के लिए उपयोग में लाना चाहता था। लिहाजा, उसके पिता ने विधिवत तहसील कार्यालय सावनेर में आवेदन किया। कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी, इसलिए शिकायतकर्ता पूछताछ करने तहसील कार्यालय सावनेर में 12 जून को गया और राजस्व सहायक राजंेन्द्र जीवन उबाले से मुलाकात की। उसने उसे शुभम सुभाष साबले के पास भेज दिया। शुभम साबले ने इस काम के लिए 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। अंत में बात 55 हजार में बनी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एसीबी कार्यालय नागपुर सिविल लाइंस में शिकायत कर दी। एसीबी के उपअधीक्षक संदीप जगताप ने मामले की पहले छानबीन की। बात सही निकलने पर 14 जून को एसीबी के दस्ते ने तहसील कार्यालय सावनेर में जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों पर सावनेर थाने में रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया गया है।
इन्होंने की कार्रवाई
एसीबी की अधीक्षक रश्मि नांदेडकर, अपर पुलिस अधीक्षक मिलिंद ताेतरे के मार्गदर्शन में उपअधीक्षक संदीप जगताप, हवलदार प्रवीण पडोले, नायब सिपाही मंगेश कलंबे, पंकज घोडके, अनिल बहिरे, सिपाही हरीश गांजरे, दीपाली भगत, चालक सदानंद सिरसाट ने कार्रवाई की।
Created On :   15 Jun 2021 4:14 PM IST