राजस्व मंत्री ने कहा - पिछड़े क्षेत्रों में सहायक होंगे वाहन

Revenue Minister said - Vehicles will be helpful in backward areas
राजस्व मंत्री ने कहा - पिछड़े क्षेत्रों में सहायक होंगे वाहन
नागपुर विभाग को मिले 128 वाहन राजस्व मंत्री ने कहा - पिछड़े क्षेत्रों में सहायक होंगे वाहन

डिजिटल डेस्क, नागपुर । राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि सरकार पहले से अधिक सक्षम है। उपचार की पर्याप्त पर्यायी उपाय योजनाओं की तैयारी है, लेेकिन कोरोना की तीसरी लहर को रोकने का एकमात्र उपाय कोविड प्रतिबंधक टीका है। संपूर्ण टीकाकरण कार्य को सफल बनाने के लिए सभी को योगदान देना होगा। राज्य में 5 करोड़ से अधिक नागरिकों को पहला व दूसरा डोज दिया गया है।  शुक्रवार को सद्भावना जीवनरथ टीकाकरण के वाहनों का हस्तांतरण कार्यक्रम हुआ। इसी कार्यक्रम को मुख्यमंत्री ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे। इस दौरान राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात ने नागपुर विभाग को 128 और अमरावती विभाग को 72 कुल 200 वाहन हस्तांतरित किए। थोरात ने कहा कि ये वाहन पिछड़े क्षेत्रों में टीकाकरण में काफी सहायक होंगे।

इसलिए रखा गया नाम 
राजस्व मंत्री थोरात ने कहा कि राजीव गांधी की जयंती काे सद्भावना दिन के तौर पर मनाया जाता है। लिहाजा टीकाकरण वाहन का नाम सद्भावना जीवनरथ टीकाकरण रखा गया। संचालन उपायुक्त आशा पठान ने किया। प्रस्तावना विभागीय आयुक्त प्राजक्ता लवंगारे वर्मा ने रखी। आभार विमला.आर ने माना। पूर्व मंत्री सतीश चतुर्वेदी, पूर्व विधायक दीनानाथ पडोले सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे। 

प्रत्येक तहसील में 2-2 वाहन दिए जाएंगे
 महापारेषण कंपनी व विदर्भ सहायता सोसायटी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन मानकापुर विभागीय क्रीड़ा संकुल में किया गया था। टीकाकरण कार्य के लिए महापारेषण ने सीएसआर निधि 25 करोड़ रुपए विदर्भ सहायता सोसायटी को दी है। उससे खरीदे गए 200 वाहनों में से विदर्भ में तहसील स्तर पर 2-2 वाहन दिए जाएंगे। मंच पर ऊर्जा व पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत, पशु संवर्धन मंत्री सुनील केदार, महिला व बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव दिनेश वाघमारे, विधायक राजू पारवे, मनपा के नेता प्रतिपक्ष तानाजी वनवे, विभागीय आयुक्त प्राजक्ता लवंगारे वर्मा, जिलाधिकारी विमला आर उपस्थित थे। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, कौशल विकास मंत्री नवाब मलिक, गृह राज्य मंत्री शंभुराजे देसाई, रोजगार हमी योजना राज्यमंत्री संदीपान भुमरे ऑनलाइन जुड़े थे। 
 

Created On :   21 Aug 2021 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story