राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने मनमोहन अग्रवाल को दी योजनाओं की जानकारी

Revenue Minister Umashankar Gupta met with manmohan agrawal
राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने मनमोहन अग्रवाल को दी योजनाओं की जानकारी
राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने मनमोहन अग्रवाल को दी योजनाओं की जानकारी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने दैनिक भास्कर जबलपुर समूह के प्रधान सम्पादक श्री मनमोहन अग्रवाल से भेंट कर केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। श्री अग्रवाल ने कहा कि सड़कों की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। दोनों सरकार गरीबों के कल्याण के लिए अच्छी योजनाएं संचालित कर रही हैं। गांव-गांव में सुविधाओं का विस्तार हो रहा है।

 



श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई आवास योजना, उज्जवला योजना और सौभाग्य योजना गरीबों के लिये बहुत उपयोगी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सहजता और सरलता अकल्पनीय है।

Created On :   28 Jun 2018 9:40 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story